हरियाणा के कुरुक्षेत्र स्थित पिहोवा के गांव मुर्तजापुर के पास पैलेस के बाहर शादी समारोह के दौरान हो रही हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लगने से रथ-बग्गी चालक जख्मी हो गया। घटना बुधवार देर रात की बताई जा रही है। बारात में दूल्हा पक्ष की ओर से हर्ष फायरिंग की जा रही थी। गोली लगने से जख्मी हुए सोनू निवासी मोरथली को पिहोवा के निजी अस्पताल भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक जिला करनाल के घरौंडा के समीप से बारात कुरुक्षेत्र रोड स्थित पैलेस में आई थी। यहां घुड़चढ़ी में दूल्हा पक्ष की ओर से हर्ष फायरिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक गोली रथ बग्गी चालक सोनू की दाईं जांघ में लगी, जिससे शादी समारोह में हड़कंप मच गया। सोनू को लहूलुहान अवस्था में तुरंत पिहोवा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सुबह ऑपरेशन कर चिकित्सकों ने गोली को जांघ से बाहर निकाला। हालांकि अभी युवक का अस्पताल में ही उपचार चल रहा है।
पुलिस कर रही मामले की जांच
पिहोवा थाना सदर प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि शादी समारोह में हर्ष फायरिंग में रथ-बग्गी चालक गंभीर रूप से जख्मी हुआ है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। आरोपी की पहचान के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। हालांकि अभी जख्मी युवक सोनू के बयान दर्ज नहीं किए गए हैं।