fire on his wife

Charkhi-Dadri : शराब के नशे में पति ने पत्नी पर चलाई गोलियां, शादी में जाने को लेकर दोनों में हुआ था विवाद

चरखी दादरी बड़ी ख़बर हरियाणा

चरखी दादरी में पत्नी के शादी में जाने की जिद करने पर पति द्वारा गोली चलाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि पति ने खेत की रखवाली के लिए घर में बंदूक रखी हुई थी। जिससे 2 गोलियां मारने के बाद पति मौके से भाग गया। वहीं मामले की जानकारी मिलते ही परिजन महिला को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डाक्टरों द्वारा महिला को रोहतक पीजीआई के लिए रेफर कर दिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार चरखी दादरी के गांव छपार निवासी सतबीर सिंह अपने खेतों में रखवाली करने के लिए घर से निकल रहा था कि पत्नी ने शादी में जाने की जिद शुरू कर दी। जिस पर दोनों में विवाद खड़ा हो गया और पति सतबीर ने अपने पास रखी बंदूक से 50 वर्षीय अपनी पत्नी सुंदर देवी पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। इस दौरान शराब के नशे में सतबीर ने दो गोलियां पत्नी को मारी और मौके से भाग गया। जिसके बाद परिजन सुंदर देवी को इलाज के लिए सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डाक्टरों ने हालत देखते हुए उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया।

वहीं परिजनों में बिंटू ने जानकारी देते हुए बताया कि शराब के नशे में सतबीर ने पहले अपनी पत्नी सुंदर से झगड़ा किया और उसके बाद अपनी बंदूक से गोली चला दी। घटना में 2 गोली सुंदर देवी को लगी और पेट में छर्रे भी लगे। जिसकी जानकारी पुलिस को दे दी गई है। वहीं मामले की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और सतबीर की तलाश की जा रही है।

Whatsapp Channel Join