प्रे ग्रेड की मांग को पूरा करवाने के लिए 5 महिला क्लर्क ने थामी भूख हड़ताल की कमान

चरखी दादरी

लिपिकों की चल रही हड़ताल और धरना-प्रदर्शन के 20वें दिन पांच महिला लिपिक भूख हड़ताल पर बैठीं। आंदोलनरत क्लर्कों ने शहर में तिरंगा यात्रा निकालने की घोषणा कर यात्रा की रूपरेखा तैयार की। लगातार 20वें दिन भी जिले में रजिस्टरी, ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन आरसी से संबंधित काम ठप रहे और लोगों को दिक्कतें झेलनी पड़ी।

सरकार से बातचीत में नहीं निकला कोई हल

एसोसिएशन के जिला प्रधान प्रदीप सिंह, उप प्रधान अजय यादव, सचिव पवन योगी, संयुक्त सचिव अजय यादव, कोषाध्यक्ष नरेश कुमार, मीडिया सलाहकर मोहित, कृष्ण और संदीप कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार को प्रतिदिन भारी राजस्व का नुकसान हो रहा है। दो दौर की बातचीत हो चुकी है। लेकिन अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है। उनकी मांग 35,400 है इससे नीचे कुछ भी मंजूर नहीं है। लगातार लोगों के मिल रहे समर्थन से लिपिकों के हौसले बुलंद हैं। उन्होंने कहा कि इस मांग को पूरी कराने के लिए वे हर संघर्ष को तैयार हैं।

Whatsapp Channel Join

रोज गार्डन से शुरू हुई तिरंगा यात्रा

प्रदीप सिंह और अजय यादव ने बताया कि आज रोज गार्डन से तिरंगा यात्रा शुरू कर शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए धरनास्थल पर पहुंचकर संपन्न होगी। जिले के करीब 380 लिपिक पिछले 20 दिनों से हड़ताल और धरने-प्रदर्शन पर हैं। 70 सरकारी विभागों के कार्य प्रभावित होने से प्रतिदिन दो से ढाई करोड़ के राजस्व का भी नुकसान हो रहा है।

प्रदीप कुमार ने बताया कि अब बुधवार को चंडीगढ़ में सीएम के साथ तीसरे दौर की बैठक होनी है। अभी तक हुई दो बैठकों में सरकार ने उनकी मांग को जायज तो ठहराया है लेकिन लिपिकों के पक्ष में निर्णय नहीं लिया है। अब इस बैठक से उम्मीद है कि सरकार उनके पक्ष में निर्णय लेगी।