बिजली बिलों और बीपीएल कार्ड धारकों के नाम काटने के विरोध में प्रदर्शन, अनुराग ढांड़ा ने दिया साथ

चरखी दादरी

हरियाणा के जिसे चरखी दादरी के बाढड़ा में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बाढड़ा में बिजली बिलों और बीपीएल कार्ड धारकों के नाम काटने के विरोध में प्रदर्शन किया। इसके बाद एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। वहीं, अनुराग ढांडा ने के धरने को समर्थन दिया।

नीतियों के चलते प्रदेश का कोई ऐसा वर्ग नहीं है जो परेशान न हो: अनुराग ढ़ाडा

अनुराग ढांडा ने कहा कि गरीबों की पेंशन, बीपीएल कार्ड, प्रॉपर्टी आईडी या फैमिली आईडी हर मुद्दे को लेकर लोग दफ्तरों के चक्कर काटने को मजबूर हैं। नीतियों के चलते प्रदेश का कोई ऐसा वर्ग नहीं है जो परेशान न हो। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने लोगों से जुड़ी समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा है और सरकार तक बात पहुंचाने की कोशिश की है। अगर सरकार ने इन मुद्दों पर काम करना शुरू नहीं किया तो आम आदमी पार्टी प्रदेश की जनता के साथ सड़कों पर उतरेगी।

2024 में बनाएंगे आम आदमी पार्टी की सरकार

आम आदमी पार्टी ने 6000 से ज्यादागांवों में जाकर लोगों की राय जानी है। अनुराग ढ़ाडा ने कहा कि सीएम क्लर्कों को 35,400 वेतन नहीं दे सकते, महिलाओं को सुरक्षा नहीं दे सकते, कर्मचारियों को ओपीएस नहीं दे सकते, सरपंचों को उनके अधिकार नहीं दे सकते और किसानों को बीमा क्लेम नहीं दे सकते, तो सीएम कुर्सी से चिपके क्यों बैठे हैं।

प्रदेश के लोगों का मत है कि कांग्रेस और भाजपा को अब बहुत देख लिया। अब लोग बदलाव चाहते हैं। इसलिए लोग 2024 में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाएंगे। सरकार बेरोजगारों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। सीईटी मेंस के पेपर में 41 प्रश्न रिपीट होना गंभीर विषय है।

कौन-कौन रहा विरोध प्रदर्शन में शामिल

इस मौके पर राकेश चांदवास, प्रदेश यूथ विंग अध्यक्ष डॉ. मनीष यादव, एससी सेल प्रदेश अध्यक्ष नरेश बागड़ी, जिलाध्यक्ष दादरी धनराज कुंडू, सतिंदर यादव, दीपक श्योराण, रिंपी फौगाट, मोना सिवाच, रामअवतार शर्मा, डॉ. अनिल रंगा, सत्यनारायण यादव, गीता लखलान, प्रियदर्शिनी सिंह, प्रवक्ता आकाश हंसावास आदि मौजूद रहे।