Online ठगी का शिकार हुई जज की बेटी, ठग ने Doctor बन दिया घटना को अंजाम

चरखी दादरी

चरखी दादरी में तैनात एक जज की बेटी के साथ 27 हजार की ठगी का मामला सामने आया है। साइबर थाना पुलिस ने शिकायत मिलते ही खाता को फ्रीज करवा दिया। पुलिस ने अपनी समझदारी से 12501 रुपये का भुगतान रुकवा दिया और इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

पुलिस को दी शिकायत में जज की बेटी ने बताया कि उसके पास एक नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले शख्स ने खुद को डॉक्टर बताते हुए कहा कि उसके पिता ने उससे परामर्श लेकर दवाएं खरीदी थीं और भुगतान किया था। अब उसे पता चला कि 23,000 हजार रुपये का भुगतान अधिक हो गया है। अब वो अतिरिक्त भुगतान राशि खाते में वापस डालना चाहता है।

बातों में उलझाकर ठगे हजारों रुपये

पीड़िता ने बताया कि कॉल करने वाले शख्स ने युवती से कहा कि उसके पिता से बात हो गई है और उन्हीं ने उसका नंबर दिया है। इसके बाद उसने युवती के पास 50 रुपये ट्रांजेक्शन का संदेश भेजा और इसकी पुष्टि भी कर ली। फिर दूसरा संदेश 20 हजार रुपये का और तीसरा संदेश 30 हजार का भेजा।

आरोपी ने कहा कि तीन हजार की जगह उसने 30 हजार रुपये की ट्रांजेक्शन कर दी है। उसने युवती से 27 हजार रुपये वापस खाते में डालने की बात कही। इसके बाद युवती ने 20 हजार रुपये का गूगल-पे और 7000 रुपये का पेटीएम से भुगतान कर दिया।

चौथा संदेश भेजने पर युवती को हुआ आरोपी पर शक

इसके बाद चौथा संदेश 40 हजार रुपये की ट्रांजेक्शन का मिला और आरोपी ने कहा कि ये ट्रांजेक्शन गलती से हो गई है। उसे किसी अन्य के खाते में रुपये डालने थे। इसके कारण युवती को उस पर शक हुआ और जब खाते की जांच की तो कोई भी राशि उसके खाते में जमा नहीं मिली। इसके बाद आरोपी ने कहा कि एक घंटे के अंदर राशि खाते में आ जाएगी।

इसके बाद भी उसने युवती से 40 हजार रुपये वापस करने की बात कही, लेकिन शिकायतकर्ता ने ऐसा नहीं किया। बाद में कॉल करने वाले की जालसाजी का पता लगा और मामले की शिकायत दादरी साइबर थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *