charkhi-dadri-me-nagar-prisad-ne-chlaya-atikarman-abhiyaan

नगर परिषद ने चलाया ‘अतिक्रमण हटाओ अभियान’, रोड के दोनों तरफ से उठवाया सामान

चरखी दादरी

चरखी दादरी में कबाड़ी मार्केट रोड पर नगर परिषद टीम ने विशेष अभियान चलाकर सामान हटवाया। करीब तीन घंटे तक कार्रवाई चली और इसके बाद सड़क 12 फुट तक खाली नजर आई।

सामान हटवाने गई टीम के साथ सुरक्षा के लिए भारी पुलिस बल भी तैनात रहा। वहीं कुछ दुकानदारों ने विरोध किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें पीछे कर दिया। नगर परिषद द्वारा शहर के पंचनद चौक से लेकर गऊशाला चौक तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। यह सड़क 20 फुट चौड़ाई से बनाई गई है।

20 फुट की थी सड़क की चौड़ाई

Whatsapp Channel Join

कबाड़ी मार्केट के दुकानदारों ने सड़क के दूसरी तरफ खाली जगह पर अपना सामान लंबे समय से रखा हुआ है। पहले भी नगर परिषद की ओर से इनका सामान हटवाने का प्रयास किया गया, लेकिन सुधार नहीं हुआ। नगर परिषद द्वारा शहर के पंचनद चौक से लेकर गऊशाला चौक तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया।

यह सड़क 20 फुट चौड़ाई से बनाई गई है। लेकिन काबड़ियों द्वारा रखे गए सामान के कारण रोड सिकुड़ कर सिर्फ 8 फीट तक का शेष रह गया था। जिससे आने जाने वाले वाहन चालकों और राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था।

कबाड़ी मार्किट के बाद काठमंडी मार्किट की बारी

ईओ अभय सिंह यादव ने बताया कि शहर के दुकानदारों का अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान यही सवाल रहता था कि काठमंडी व कबाड़ी मार्केट से अतिक्रमण को क्यों नहीं हटाया जाता। इसलिए इस अभियान की शुरूआत कबाड़ी मार्केट से की गई है और इसके बाद काठमंडी में भी अतिक्रमण हटाओ अभियान को चलाया जाएगा। शहर में चलाए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान नगर परिषद के लगभग सभी अधिकारी मौजूद रहे। जिसमें ईओ, एमई, बीआई, एसआई, जेई, पटवारी और दरोगा की देख रेख में इस अभियान को चलाया गया।