चरखी दादरी : कस्बा झोझू कलां स्थित सेठ बिशम्बर दयाल बाबूलाल सामुदायिक भवन में सोमवार को विशाल नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में झोझू कलां व आसपास के दर्जनों गांवों के 1052 मरीजों के नेत्रों की विशेषज्ञ चिकित्सकों ने जांच की। नेत्र चिकित्सा शिविर का शुभारंभ हरियाणा माइनिंग एसोसिएशन के प्रधान सोमबीर घसौला ने किया। उन्होंने अपने उद्घाटन संबोधन में कहा कि चिकित्सा और शिक्षा सेवा कार्यों में सबसे प्रथम स्थान पर आते है। विशेषकर जरूरतमंद लोगाें काे चिकित्सा सुविधाएं मुहैया करवाना उनके जीवन को स्वस्थ बनाना सबसे बड़ा नैतिक और पुण्य कार्य माना जाना चाहिए।
चिकित्सा सेवा उपलब्ध करवाना सबका उत्तरदायित्व
सोमबीर घसौला ने कहा कि समाज के साधन संपन्न लोगों में शिक्षा, चिकित्सा जैसे सेवा कार्यों के लिए आगे आना चाहिए। विशेषकर दूर दराज के पिछड़े ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी वहां के लोगों को चिकित्सा सेवाओं की नितांत जरूरत है। उन क्षेत्रों में चिकित्सा सेवा उपलब्ध करवाना हम सबका उतरदायित्व है।
पूरी तरह निशुल्क होगा ऑपरेशन
उन्होंने बताया कि झोझू कलां के नेत्र चिकित्सा शिविर में 1052 मरीजों के नेत्रों की जांच की गई। उन्हें दवाईयां और चश्में निश्शुल्क प्रदान किए गए है। 80 बुजुर्गाें का चयन मोतियाबिंद के आपरेशन के लिए किया गया है। जिनका आपरेशन गुरूग्राम के इंदिरा गांधी आई अस्पताल में करवाया जाएगा। आपरेशन पूरी तरह मुफ्त होगा तथा उन्हें घर तक लाने ले जाने, भोजन, दवाईयां इत्यादि की व्यवस्था भी पूरी तरह निशुल्क रहेगी। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में दादरी जिले के सभी गांवों में निश्शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर लगाए जाएंगे।
सेवा कार्यों में लगातार की हिस्सेदारी सराहनीय : चेयरमैन
इस अवसर पर दादरी जिला परिषद के चेयरमैन मंदीप डालावास ने कहा कि बाढड़ा, दादरी क्षेत्रों में सोमबीर घसाैला द्वारा सेवा कार्यों में लगातार की हिस्सेदारी सराहनीय है। जिला परिषद के उपाध्यक्ष सोनू सांगवान ने चिकित्सा शिविर के बारे में विस्तार से ग्रामीणाें को बताया। उन्होंने कहा कि जहां भी इस प्रकार के कार्य की जरूरत होगी वे उसमें उनका व उनके साथियों का पूरा सहयोग रहेगा।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर अशोक सरपंच झोझू कलां, सज्जन बलाली, रविंद्र सिंह मटरू, कबूल झोझू, बिंद्राज सरपंच बलाली, ब्लाक समिति चेयरमैन विरेंद्र यादव झोझू, महेंद्र सरपंच रूदडौल, सूरजभान प्रधान झोझू, कामरेड हरिकिशन, सोमबीर एडवोकेट, राज सिंह सरपंच, बिल्लू सरपंच, नरेश ठेकेदार, लीलू फौजी, धर्मेंद्र नंबरदार, हरचंद झोझू, अमित गांधी इत्यादि भी उपस्थित रहे।