Driver unconscious in a moving bus of Haryana Roadways

Haryana Roadways की चलती बस में Driver Unconscious, रेहड़ियों को कुचलती हुई Pillar से टकराई, बाल-बाल बचे Passenger

चरखी दादरी

हरियाणा के चरखी दादरी में बुधवार को ड्राइवर(Driver) चलती रोडवेज(Haryana Roadways) बस में बेहोश(Unconscious) हो गया। लोहारू रोड पर बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी ई-रिक्शा व रेहड़ियों को टक्कर मारते हुए बिजली के पोल(Pillar) से टकरा गई। बस में मौजूद सवारियों(Passenger) की जान बाल-बाल बची।

वहीं बस को बेकाबू होता देख सड़क पर मौजूद लोग इधर-उधर भागने लगे और सभी में दहशत का माहौल पैदा हो गया। गनीमत रही कि ई-रिक्शा में सवारियां नहीं थीं, अन्यथा बड़ा हादसा हो जाता। बस ड्राइवर को चोट आई हैं। रोडवेज के किलोमीटर स्कीम की एक बस नारनौल से चरखी दादरी आ रही थी। युवक ने बताया कि वह अपने ठेले पर नारियल उतरवा रहा था। बस आगे से ई-रिकशा-बाइक, स्कूटी और रेहड़ी को टक्कर मारती हुई उसके ठेले की तरफ आई।

Driver unconscious in a moving bus of Haryana Roadways - 2

जिसके बाद बिजली के खंभे से टकराकर रुक गई। हादसे में उसका करीब 40-50 हजार रुपए का नुकसान हुआ है। बस में कोई कंडक्टर नहीं था। ड्राइवर के अलावा 3 से 4 लड़कियां ही थीं। उन्हें चोट नहीं आई है। जब लोगों ने ड्राइवर को संभाला तो वह बेहोश था, इसके बाद तुरंत उसे अस्पताल में पहुंचाया गया।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें