हरियाणा के चरखी दादरी में बुधवार को ड्राइवर(Driver) चलती रोडवेज(Haryana Roadways) बस में बेहोश(Unconscious) हो गया। लोहारू रोड पर बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी ई-रिक्शा व रेहड़ियों को टक्कर मारते हुए बिजली के पोल(Pillar) से टकरा गई। बस में मौजूद सवारियों(Passenger) की जान बाल-बाल बची।
वहीं बस को बेकाबू होता देख सड़क पर मौजूद लोग इधर-उधर भागने लगे और सभी में दहशत का माहौल पैदा हो गया। गनीमत रही कि ई-रिक्शा में सवारियां नहीं थीं, अन्यथा बड़ा हादसा हो जाता। बस ड्राइवर को चोट आई हैं। रोडवेज के किलोमीटर स्कीम की एक बस नारनौल से चरखी दादरी आ रही थी। युवक ने बताया कि वह अपने ठेले पर नारियल उतरवा रहा था। बस आगे से ई-रिकशा-बाइक, स्कूटी और रेहड़ी को टक्कर मारती हुई उसके ठेले की तरफ आई।
जिसके बाद बिजली के खंभे से टकराकर रुक गई। हादसे में उसका करीब 40-50 हजार रुपए का नुकसान हुआ है। बस में कोई कंडक्टर नहीं था। ड्राइवर के अलावा 3 से 4 लड़कियां ही थीं। उन्हें चोट नहीं आई है। जब लोगों ने ड्राइवर को संभाला तो वह बेहोश था, इसके बाद तुरंत उसे अस्पताल में पहुंचाया गया।