धोखे से नाम करवाई जमीन, नायब तहसीलदार समेत चार पर केस दर्ज

चरखी दादरी

हरियाणा के चरखी दादरी के शहर मे 197.18 गज जमीन की फर्जी प्रॉपटी आईडी से रजिस्ट्री करवाने का मामला सामने आया है। 30 जून को घिकाड़ा रोड के पास रहने वाले संजीव जैन ने पुलिस को उसके साथ हुए फर्जीवाड़े की शिकायत दी थी।
उसने बताया कि पुराने शहर में उनकी 197.18 गज पुशतैनी जमीन है। प्लॉट की पुरानी प्रॉपर्टी आईडी CD15P0298A थी औऱ नई प्रॉपर्टी आईडी 3DL9F2E6 है।

फर्जी प्रॉपर्टी आईडी बनवाकर जमीन की रजिस्ट्री की अपने बेटे के नाम

संजीव जैन ने बताया कि सर्वे के दौरान राजेश नाम के एक व्यक्ति ने अपने नाम से फर्जी प्रॉपर्टी आईडी बनवा ली और बाद में इसकी रजिस्ट्री अपने बेटे चिराग के नाम कर दी। राजेश के पास जमीन के कोई दस्तावेज नहीं है औऱ उसे नगर परिषद से गलत रिपोर्ट भी तैयार करवाई।

संजीव जैन के कहना है कि रजिस्ट्री सही नहीं है और इसके चलते अधिकारी और कर्मचारी इसके जिम्मेदार हैं। आर्थिक अपराध शाखा ने इस मामले की जांट कर रिपोर्ट थाने में सौंपकर कार्रवाई करने की सिफारिश की है।

पुलिस ने इस मामले मे नायब तहसीलदार कृष्ण कुमार, रजिस्ट्री क्लर्क सुनील कुमार, राजेश और चिराग के खिलाफ धारा 420, 467, 471 और 120-बी के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है।