दर्दनाक हादसा:  जिले में दो अलग-अलग जगह हुए हादसे, महिला समेत 2 की मौत, 1 घायल

चरखी दादरी बड़ी ख़बर

जिले मे आज दो जगह बड़े दर्दनाक हादसे हो गए। गांव खोरड़ा और गांव झाड़ली के समीप हुए दो हादसों में महिला समेत दो की मौत और एक घायल हो गया। हादसों की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

पहला हादसा: चलती बाइक से गिरी महिला

गांव झिंझर निवासी रेखा अपने पुत्र के साथ किसी काम से गांव झाड़ली जा रही थी। गांव समसपुर के समीप चक्कर आने से महिला चलती बाइक से गिर गई। घायल अवस्था में महिला का बेटा उसको नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां ईलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।

Whatsapp Channel Join

दूसरा हादसा: नीलगाय सामने आने से बाइक  की पेड़ से हुई टक्कर

दूसरे हादसे में जिला चरखी दादरी के गांव खुर्दा निवासी रोहतास अपने पुत्र मनमोहन के साथ गांव से दादरी की ओर जा रहा था। अचानक नीलगाय सामने आने से बाइक का संतुलन बिगड़ गया और बाइक पेड़ से जा टकराई और दोनों घायल हो गए।

घायलों को राहगिरों ने नागरिक अस्पताल चरखी दादरी पहुंचाया। जहां ईलाज के दौरान रोहतास की मौत हो गई और उसके पुत्र मनमोहन को गंभीर रूप से घायल होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।