चरखी दादरी में मां का सूट लेकर घर लौट रहे गांव हड़ोदी निवासी दो सगे भाइयों की नहर में डूबने से मौत हो गई। दोनों के शव नहर से बरामद हुए और उन्हें सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया। पुलिस ने मृतकों के परिजनों के बयान पर इत्तफाकिया मौत संबंधी कार्रवाई की है।
क्या है सारा मामला
गांव हड़ोदी निवासी अरविंद (15) और अविनाश (13) दसवीं कक्षा के छात्र थे। उनका पिता संजय खेती करता है और मां गृहिणी है। उसकी मां ने गांव अटेला में एक सूट सिलवाने के लिए दे रखा था। रविवार शाम पांच बजे दोनों भाई सूट लाने के लिए नहर के रास्ते से गांव अटेला गए थे। देर रात करीब सात बजे उनके घर न लौटने पर परिजन उनकी तलाश में घर से निकले।
जब परिजन नहर के पास पहुंचे तो उन्हें किनारे पर सूट पड़ा मिला। इसके बाद उन्होंने नहर में डूबने की आशंका से बरसाना नहर को बंद करवाया और उनकी तलाश की। पहले अरविंद का शव जाल में फंसा मिला। करीब आठ बजे उसके ढाई सौ मीटर दूर पर ही अविनाश का शव कीचड़ में धंसा हुआ था। परिजनों का कहना है कि संतुलन बिगड़ने से दोनों नहर में डूबे हैं।