suicide

Charkhi Dadri में भेड़िया बदमाश ने मारी खुद को गोली

चरखी दादरी

हरियाणा के Charkhi Dadri क्षेत्र में कुख्यात बाबा गैंग के बदमाश ने खुद को गोली मारकर अपनी जान दे दी। राजस्थान के सिंघाना के गांव खानपुर के पास हरियाणा पुलिस की स्पेशल टीम ने उसे घेरा था। पुलिस से बचने के लिए पहले बदमाश ने 2 हवाई फायर किए थे। इसके बाद खुद को गोली मार दी। पुलिस ने बदमाश को घायल अवस्था में पास के अस्पताल में भर्ती करवाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

संजय उर्फ भेड़िया की मौत की सूचना पुलिस ने उसके गांव कलियाणा में उसके परिवार को दी। इसके बाद परिवार वाले उसके शव को लेने राजस्थान के सिंघाना रवाना हो गए। संजय उर्फ भेड़िया पर दादरी क्षेत्र में दर्जनभर आपराधिक मामले दर्ज थे और उसकी गिरफ्तारी पर 5 हजार रुपये का इनाम रखा गया था। जानकारी के अनुसार गांव कलियाणा निवासी संजय बाबा गैंग का सदस्य था और उसने कई अपराध किए थे। दादरी के क्रशर और माइनिंग क्षेत्र में बाबा गैंग ने काफी आतंक मचाया था और क्रशर यूनियन प्रधान सोमबीर घसोला से 10 करोड़ की फिरौती मांगी थी। गैंग के सदस्यों ने फिरौती न मिलने पर प्रधान के कार्यालय और क्रशरों पर कई बार फायरिंग की थी।

Screenshot 75

संजय भेड़िया के पिता लखी राम की पहले ही मृत्यु हो चुकी है और उसकी मां सुशीला देवी मजदूरी करती हैं। संजय की मौत के बाद परिजनों से फोन पर हुई बातचीत में पता चला कि वह करीब 5 महीने से घर नहीं आया था। संजय के दो भाई सोनू और नवीन पढ़ाई कर रहे हैं और उसकी बहन की शादी हो चुकी है। परिजनों के अनुसार संजय आपराधिक प्रवृत्ति का था, इसलिए उसे घर से निकाल दिया गया था।

Whatsapp Channel Join

बताया जा रहा है कि बहादुरगढ़ एसआईटी की कार्रवाई के दौरान पुलिस से घिरने पर संजय ने दो हवाई फायर किए और फिर खुद को गोली मार ली। सिंघाना अस्पताल के चिकित्सक डॉ. धर्मेंद्र सैनी ने बताया कि संजय भेड़िया के सिर में गोली लगने से मौत हुई है। हरियाणा पुलिस की स्पेशल सेल उसे मृत अवस्था में अस्पताल लेकर पहुंची थी। वहीं बदमाश की मौत के बाद चरखी दादरी पुलिस भी आगे की कार्रवाई कर रही है।

अन्य खबरें