हरियाणा के चरखी दादरी जिलें में तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से बाइक सवार सेल्समैन की मौत हो गई। मृतक की पहचान सोनू के रुप में हुई है। जो जींद जिला के गतौली गांव का रहने वाला था। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। बाढड़ा थाना पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लिया है। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सोंप दिया जाएगा।
पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक की पहचान सोनू निवासी जींद जिला के गतौली गांव के रहने वाले के रुप में हुई है। जो शराब के ठेके पर सेल्समैन का काम करता था। मृतक किसी काम से बाइक पर सवार होकर जा रहा था। जब वो गांव के पशु अस्पताल के समीप पहुंचा तो अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। हादसे में गंभीर रूप से घायल सोनू ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही बाढड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सोनू के शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल पहुंचाया। परिजनों की शिकायत पर अज्ञाद वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। बुधवार सुबह पुलिस ने कागजी कार्रवाई कर मृतक का पोस्टमार्टम करवाया और शव परिजनों को सौंप दिया।
