sp 890476389 n3avb5 thumbnail

चरखी दादरी : टीना सैनी को बनाया गया जनता कॉलेज विद्यार्थी परिषद की अध्यक्ष

चरखी दादरी हरियाणा

चरखी दादरी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सोमवार को जनता कॉलेज इकाई की घोषणा की गई। विभाग संयोजक आशु ने बताया कि महाविद्यालय की इकाई पिछले कई वर्षों से सक्रिय रही है। संगठन विस्तार के लिए सोमवार को जनता महाविद्यालय में विभाग मंत्री मंदीप नैन की अध्यक्षता में नई टीम का गठन किया गया।

जिला संयोजक रविकांत शर्मा ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है जो अपने स्थापना काल से ही छात्र हितों की मांगों को उठाकर उनको पूरा कराता आया है। प्रतिवर्ष विद्यार्थियों के सामने शैक्षणिक संबंधित समस्याएं आती रहती हैं। जिसके जल्द समाधान के लिए प्रत्येक महाविद्यालय में परिषद की इकाइयों का गठन किया गया है। इसी शृंखला में जनता महाविद्यालय इकाई का गठन किया गया है।

इन स्टूडेंट के है ये पद

Whatsapp Channel Join

विभाग छात्रा प्रमुख प्रीति ने बताया कि जनता कॉलेज अध्यक्ष टीना सैनी को बनाया गया है। उपाध्यक्ष गौरव व नरगिस और सचिव का दायित्व चित्रा पटेल को सौंपा गया है। सह सचिव का कार्यभार रमन व साक्षी को सौंपा गया है। नगर सहमंत्री मनोज ने बताया कि राष्ट्रीय कला मंच संयोजक का दायित्व आशू को और सह संयोजक निकिता व सिद्धार्थ को बनाया गया है। स्टूडेंट फॉर सेवा आयाम का संयोजक राहुल, स्टूडेंट फॉर खेल आयाम का संयोजक दीपक को बनाया गया है। सहसंयोजक वंशिका व स्टूडेंट फॉर डेवलपमेंट आयाम की संयोजक सुनीता को बनाया गया है।