शहर दादरी पुलिस की टीम ने मकान से चोरी करने के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हीरा चौक निवासी डॉ. नरेन्द्र कुमार जैन ने थाना शहर दादरी पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसमें शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि करीब 4-5 महीने पहले झाडू-पोछा के लिए दादरी निवासी महिला को काम पर रखा था। जिसने पहले करीब 1 महीना काम करना छोड़ दिया था, अब फिर 15-20 दिन के काम कर रही है। 21 सितंबर को काम वाली काम करके चली गई, जो बाद में मुझे पता चला कि मेरी जेब से 2 हजार रुपये गायब है।
मुझे महिला पर शक होने पर पूरे घर में छानबीन की तो मेरी पुत्रवधू के जेवरात व रुपये नहीं मिले। मामले में प्रभावी कार्यवाही करते हुए थाना शहर दादरी पुलिस की टीम ने महिला चरखी दरवाजा निवासी प्रिया को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। आरोपियों को अदालत में पेश करके 2 दिन का रिमांड हासिल किया गया। दौरान पूछताछ आरोपियों ने बताया कि चोरी करके जेवरात व रुपये अपने भाई के घर राजस्थान दे आई थी। पुलिस टीम द्वारा अभियोग में गहनता से जांच करते हुए आरोपी राहुल वासी महताब सिंह चौक अलवर, राजस्थान को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।