थाना मतलौडा पुलिस ने उरलाना कला गांव के मेजर सिंह को आस्ट्रेलिया भेजने का झांसा देकर 11 लाख रूपये की ठगी करने वाले गिरोह के तीसरे आरोपी को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान अमरिक सिंह निवासी तलवंडी सलेम जालंधर पंजाब के रूप में हुई।
थाना मतलौडा प्रभारी इंस्पेक्टर वजीर सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा आरोपी का वर्ष 2023 में लुक आउट नोटिस जारी करवाया गया था। आरोपी अमरिक सिंह वीरवार को हॉलैंड से दिल्ली एयपोर्ट पर उतरा तो वहां लुक आउट नोटिस के आधार पर डिटेन किया गया। थाना मतलौडा पुलिस सूचना मिलने पर तुरंत दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने मामले में पहले पकड़े जा चुके अपने संगे भाई आरोपी गुरप्रीत, सुरजीत व एक अन्य साथी आरोपी के साथ मिलकर ठगी की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा।
आरोपी के उरलाना खुर्द निवासी कुलदीप सिंह पुत्र गुरनाम सिंह के साथ भी इसी प्रकार 16 लाख रूपये की ठगी की हुई। वारदात बारे थाना मतलौडा में अभियोग दर्ज है। थाना मतलौडा पुलिस ने शनिवार को रिमांड अवधी पूरी होने पर आरोपी अमरिक सिंह को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया। मामले पहले पकड़े जा चुके आरोपी गुरप्रीत व सुरजीत से ठगी की राशि में से बचे 1.70लाख रूपये बरामद कर दोनों आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है।
डॉलरों में होगी मोटी कमाई
थाना मतलौडा प्रभारी वजीर सिंह ने बताया कि उरलाना कला गांव के मेजर सिंह ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत देकर बताया था कि वह खेती बाड़ी का काम करता है। जीन्द के गांव रोहड का बलिहार पुत्र गुरूचरण पास के गांव उरलाना खुर्द में रहता था। बलिहार ने उसको बताया कि उसके जानकार सुरजीत व अमरिक व उनका छोटा भाई निवासी तलवंडी सलेम जालंधर (पंजाब) पासपोर्ट बनवाकर वीजा लगवाते है। वह उसको आस्ट्रेलिया भेज देगा, जिसमें 5 लाख रूपये का खर्च आएगा। वहां जाकर उसकी डॉलर में मोटी कमाई होगी। उसने बलिहार की बातों पर विश्वास करते हुए हां कर दी। 12 दिसम्बर 2022 को बलिहार ने उसको पंजाब के नकोदर में सुरजीत, अमरीक व दोनों के छोटे भाई से मिलवाया। उसने उनकी बातों पर विश्वास करके 18 दिसम्बर को दो बार में एक- एक लाख रूपए गूगल पे कर दिए और 31 दिसम्बर को 4 लाख रूपए बैंक से ट्रांसफर कर दिए। बाद में आरोपी टिकट महंगी होने का हवाल देकर और पैसे लेते रहे।
आरोपियों ने बनवाया फर्जी वीजा
वहीं 7 जनवरी 2023 तक आरोपियों ने उससे कुल 15 लाख रूपए ट्रांसफर करवा लिए। आरोपियों ने आस्ट्रेलिया जाने का जो वीजा दिया, वह जांच में फर्जी मिला। जिसके बाद आरोपियों 31 जनवरी को उसको आस्ट्रेलिया की बजाय कनाडा का वीजा दिया, वह भी फर्जी मिला। जिसके बाद उसने आरोपियों से अपने पैसे वापिस मांगे तो उन्होंने 4 लाख रूपये वापिस कर दिए। बाकी पैसे मांगने पर आरोपी जांन से मारने की धमकी दी। आरोपियों ने विदेश भेजने के नाम पर उसके साथ धोखाधड़ी कर 11 लाख रूपये हड़प लिए। मेजर सिंह की शिकायत पर थाना मतलौडा में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।