Chandigarh विधानसभा का मानसून सत्र : बाढ़ के मुद्दे पर बलराज कुंडू ने की जमकर बहस, अभय चौटाला बोले यूं डर क्यूं रहा थारा मंत्री, पानीपत में एलिवेटेड बस स्टैंड बनाने की मांग

पंचकुला बड़ी ख़बर राजनीति हरियाणा

विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान बाढ़ के चलते कई जिलों में हुए जान माल के नुकसान को लेकर स्वीकृत ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा की गई। बाढ़ के मुद्​दे पर विधायक बलराज कुंडू ने जमकर बहस की। जिस पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि रोहतक में बाढ़ नहीं आई। वहां ज्यादा बारिश की वजह से पानी जमा हो गया था। 12 जिलों के 1400 गांवों को बाढ़ प्रभावित घोषित किया गया है। विधायक बलराज कुंडू ने कहा कि पानी बहुत ज्यादा था। इसे बाढ़ क्यों नहीं माना गया। बारिश और बाढ़ बचाव के लिए पहले ही पुख्ता इंतजाम क्यों नहीं किए जाते। उन्होंने बताया कि महम के 15 गांवों में बाढ़ का पानी भरा है।

ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर अभय चौटाला ने कहा कि एक सवाल पूछा जाए, लेकिन यदि जवाब नहीं मिला तो क्या सप्लीमेंटरी सवाल पूछा जाएगा या नहीं। क्योंकि जवाब से संतुष्ट होना चाहिए। स्पीकर ने कहा कि नहीं इसके बाद सदस्य को मौका नहीं मिलेगा। तब अभय चौटाला ने कहा कि फिर फायदा ही क्या? मंत्री का जवाब आना चाहिए, यदि जवाब ही नहीं आता तो फिर सवाल पूछने का फायदा क्या? अभय चौटाला ने कहा कि हम जो सवाल पूछेंगे उनका जवाब भी आएगा क्या? चौटाला बोले यूं डर क्यूं रहा थारा मंत्री। इस दौरान पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला का साथ दिया।

रोजगार की तलाश में वैध और अवैध तरीके से विदेश जा रहे बच्चे

Whatsapp Channel Join

अभय चौटाला ने सत्र के शून्यकाल में बेरोजगारी के कारण अपनी जमीनों को बेचकर नौकरी और रोजगार के लिए हरियाणा छोड़कर विदेश जा रहे बच्चों को लेकर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि प्रदेश के बच्चे रोजगार की तलाश में वैध और अवैध (डोंकी) तरीके से विदेश जा रहे हैं। जहां डोंकी के रास्ते विदेश जा रहे बच्चों की लाश हर रोज वापस घर पहुंच रही है। जो बच्चे अपनी जमीन बेचकर जाते हैं, उन्हें डिपोट करके वापस भेज दिया जाता है। ऐसे में उनके घर पूरी तरह से बर्बाद हो जाते हैं।

विधायक प्रमोद विज ने की पानीपत में एलिवेटेड बस स्टैंड बनाने की मांग

पानीपत शहरी विधायक प्रमोद कुमार विज ने विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान पानीपत में HSIIDC के क्षेत्र में साफ-सफाई और पानीपत में कमर्शियल व्हीकल पासिंग की सुविधा के लिए कार्यालय बनाने की मांग रखी। साथ ही प्रमोद विज ने ओल्ड इंडस्ट्रियल एरिया में सब डिवीजन की पॉलिसी लागू करने के साथ-साथ पानीपत में एलिवेटेड बस स्टैंड बनाने की मांग को विधानसभा के पटल पर रखा।

महम-बेरी मार्ग स्थित गांव बहलबा में बनेगी इंटरलॉकिंग सड़क

मानसून सत्र के दौरान डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने जानकारी देते हुए कहा कि महम-बेरी मार्ग स्थित गांव बहलबा की सड़क इंटरलॉकिंग बनाई जाएगी। इस गांव में सड़क के लिए 62 लाख रुपये की मंजूरी मिल गई है। नवंबर माह तक सड़क निर्माण कार्य पूरा करवा दिया जाएगा। इसके अलावा बहु अकबरपुर से निंदाना तक सड़क के सुधारीकरण का कार्य भी मंजूर किया गया है। इस सड़क को 90 लाख रुपये की लागत से बनवाया जाएगा। इस कार्य को पूरा करने के लिए मार्च 2024 तक का लक्ष्य रखा गया है। साथ ही दुष्यंत चौटाला ने एक सवाल के जवाब में बताया कि आदमपुर में दिसंबर तक आरओबी का कार्य पूरा होने की उम्मीद है। फिलहाल 80 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है।

सत्र 22

पानीपत-सफीदो रोड बनेगा 10 मीटर चौड़ा फोरलेन, सड़कों पर 184.44 करोड़ होंगे खर्च

विधानसभा में मानसून सत्र के दौरान डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पानीपत-सफीदों-जींद रोड के सुधार कार्य को मंजूरी मिल गई है। पानीपत-सफीदो भाग को फोरलेन बनाया जाएगा। सफीदो-जींद रोड को 10 मीटर चौड़ा किया जाएगा। साथ ही इन सड़कों के सुधारीकरण के लिए 184.44 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

वहीं नांगल चौधरी से विधायक अभय यादव ने क्रेशर जोन से जुड़ी समस्याओं सहित स्थानीय समस्याओं के समाधान की सरकार से मांग की। विधायक अभय सिंह यादव ने पूछा कि नांगल चौधरी में क्रशिंग जोन में वायु गुणवत्ता का कोई डाटा तैयार किया गया है? वहां क्रशिंग होने से वाले प्रदूषण से लोगों के स्वास्थ्य पर क्या क्या प्रभाव पड़े हैं। लोगों का स्वास्थ्य ज्यादा जरूरी है। लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ न किया जाए। जिस पर पर्यावरण मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जवाब देते हुए कहा कि विधायक की ओर से जो भी सुझाव आएं हैं, उन्हें अमल में लाया जाएगा।

सदन में स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि शायद अनिल विज को यह लगा कि मैं उनको सदन से बाहर जाने के लिए कहा था, लेकिन ऐसा नहीं है।  मैंने उन्हें अपनी सीट पर बैठने के लिए कहा था। ऐसे में वो सदन में आ जाएं। बता दें कि गृह मंत्री अनिल विज सदन से बाहर चले गए थे।

उपभोक्ताओं के पास शिकायत करने का नहीं कोई उचित प्लेटफार्म

वरूण मुलाना ने कहा कि बिजली मीटर मामले में प्राकृतिक न्याय का हनन है। मीटर की जांच के लिए अलग से निजी प्रयोगशाला भी होनी चाहिए। बिजली के मीटर बढ़ते जा रहे हैं। मीटर तेज चल रहे हैं। इसकी जांच के लिए स्वतंत्र प्रयोगशाला होनी चाहिए, क्योंकि उपभोक्ताओं के पास शिकायत करने का कोई उचित प्लेटफार्म नहीं है।

सदन में रोहतक के महम से विधायक बलराज कुंडू ने खराब सड़कों की समस्या उठाई। उन्होंने कहा कि प्रदेशभर की सड़कों की हालत खस्ताहाल है। उन्होंने मांग की है कि सड़कों का जल्द सुधार करवाया जाए।

हिसार के आदमपुर से विधायक भव्य बिश्नोई ने भी सड़कों के मुद्दे को उठाया। उन्होंने कहा कि आदमपुर हलके में तीन सड़कें खराब हैं। इन सड़कों पर जल्द काम शुरू करवाया जाए।

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने जवाब देते हुए कहा कि खराब सड़कों पर जल्द काम शुरू करवाया जाएगा। सोहना के विधायक संजय सिंह ने शिक्षा का मामला उठाया।

प्रश्न काल के दौरान फरीदाबाद के विधायक नरेंद्र गुप्ता ने स्थानीय समस्याएं उठाई। जिस पर डिप्टी सीएम ने नेशनल हाईवे से जुड़ी समस्या पर जवाब देते हुए कहा कि बल्लभगढ़ और फरीदाबाद की समस्याएं जल्द दूर करवाई जाएंगी। केंद्र सरकार को हरियाणा सरकार की तरफ से चिट्ठी लिखी जाएगी।

सदन में विधानसभा के नियमों को लेकर भी सवाल-जवाब

रोहतक के कांग्रेस विधायक बीबी बत्रा ने एक मोशन रिजेक्ट होने पर स्पीकर से मॉशन रिजेक्ट करने का कारण पूछा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के तीन विधायकों की ओर से मॉशन दिया गया था। इसके साथ ही सदन में परिवार पहचान पत्र का मुद्दा भी गूंजा। कांग्रेस विधायक बीबी बत्रा ने पीपीपी से जुड़ी समस्याओं का मुद्दा उठाया। सदन में विधानसभा के नियमों को लेकर भी सवाल-जवाब किए गए। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि इसी सेशन में सारे नियम लागू कर दिए जाएंगे। सेशन के बचे दो दिन में पीपीपी के रूल्स ले डाउन करेंगे। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने स्पीकर से मोशन रिजेक्ट का कारण पूछा और कहा कि आप बहस से मना क्यों कर रहे हो।

मानसून सत्र 44 1

राशन कार्ड और पीपीपी को लेकर सदन में बहस

कांग्रेस की ओर से सदन में राशन कार्ड और पीपीपी का मुद्दा उठाया गया। कांग्रेस विधायक बीबी बत्रा ने कहा कि परिवार पहचान पत्र में लापरवाही बरती जा रही हैं। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि आपके पोर्टल ने हर किसी को परेशान किया है। हुड्डा ने पीपीपी को परमानेंट परेशानी पत्र की संज्ञा देते हुए कहा कि पोर्टल से काफी समस्याएं पैदा हुई हैं। वहीं विधायक किरण चौधरी ने परिवार पहचान पत्र को रद्द करने की मांग की। इसके बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पीपीपी पर सभी के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि परिवार पहचान पत्र के तहत गाड़ियों और कोठियों वालों के राशन कार्ड कटे हैं। सरकार की ओर से 12.50 लाख नए राशन कार्ड बनाए गए हैं। जो भी समस्याएं हैं, उनको ठीक करवाया जाएगा।

फरीदाबाद के गुरुदेव चौक पर गुरुग्राम की तर्ज पर बनेगा हाईवे के नीचे अंडरपास

मानसून सत्र के प्रश्नकाल में उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने जानकारी देते हुए कहा कि रतिया शहर के बाईपास के लिए जल्द करवाया जाएगा। रतिया-टोहाना सड़क का निर्माण करवाने के लिए जल्द टेंडर लगाया जाएगा। साथ ही रतिया-बुढ़लाडा सड़क जल्द बननी शुरू हो जाएगी। वहीं दुष्यंत चौटाला ने कहा कि फरीदाबाद के गुरुदेव चौक पर गुरुग्राम की तर्ज पर हाईवे के नीचे अंडरपास बनाया जाएगा। हाईवे के नीचे से कई जगह अंडरपास बनाने के लिए एनएचएआई को पत्र लिखा जाएगा। गुरुदेव चौक पर अंडरपास बनने से पलवल-बल्लभगढ़ तथा फरीदाबाद कई सेक्टरवासियों को फायदा होगा।

नैना चौटाला ने चाचा ससुर से पूछा बिजली कनेक्शन जारी न करने का कारण

वहीं बाढ़डा से विधायक नैना चौटाला ने बिजली मंत्री रणजीत चौटाला से पूछा कि वर्ष 2018 से पहले सोलर ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए आवेदन धारकों को बिजली के कनेक्शन जारी न करने के क्या कारण हैं। क्या वर्ष 2019 से 2021 के दौरान आवेदक किसानों को टयूबवेल कनेक्शन के आवंटन में 10 बीएचपी मोटर क्षमता/ 7.5 किलोवाट के सोलर कनेक्शन देने की लगी शर्त को हटाकर ऐच्छिक या वैकल्पिक प्रणाली को जोड़कर कोई योजना बनाने का प्रस्ताव सरकार के विचाराधीन है। नैना चौटाला ने कहा कि हमारा इलाका डार्क जोन में है। भूजल स्तर 400 फीट तक पहुंच चुका है। हमारे इलाके में सोलर ट्यूबवेल से काम नहीं चलेगा। इसलिए हमारे इलाके में बिजली कनेक्शन दिए जाएं।

चाचा ससुर बोलें, मेरी बहू ने कहा है पेपर भिजवा दें, मैं उन पर विचार करूंगा

बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने कहा कि यह बिजली कनेक्शन नहीं दिए जा सकते। केंद्र की गाइडलाइंस के अनुसार सोलर कनेक्शन ही मिल सकते हैं। जिस पर नैना चौटाला ने कहा कि आप हमारे चाचा जी हैं। ‌हमारे बारे में सोचिए। हमें बिजली ट्यूबवेल कनेक्शन दो। मैं आपकी बहू हूं। ये तो आपको करना पड़ेगा। सदन में मर्यादाओं से कुछ कहना पड़ेगा। जिस पर रणजीत चौटाला ने जवाब देते हुए कहा कि मेरी बहू ने जो कहा है, वह पेपर भिजवा दें, मैं उन पर विचार करूंगा।

मानसून सत्र 22 1

हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र सुबह 11 बजे शुरू हो चुका है। तीन दिवसीय सत्र में कांग्रेस और इनेलो सहित सभी विधायक अपने सवालों का पिटारा लिए मौजूद हैं। वहीं सत्ता पक्षा भाजपा व जजपा की गठबंधन सरकार ने पहले ही संयुक्त बैठक कर विपक्ष के हर सवाल का मजबूती के साथ जवाब देने की रणनीति तैयार कर रखी है। वहीं विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही परंपरा अनुसार शोक प्रस्ताव प्रस्तु किए गए। इसमें पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और अंबाला के सांसद रत्नलाल कटारिया के निधन पर शोक जताया गया।

बता दें कि सत्र से एक दिन पहले वीरवार को भाजपा व कांग्रेस ने अपने-अपने विधायकों के साथ बैठक की थी। विधानसभा सत्र की कार्यवाही शुरू हो चुकी है, सबसे पहले नेता प्रतिपक्ष एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा शोक संदेश पढ़कर सुनाया। वहीं सत्र के दौरान विधायकों को टैब का उपयोग करने की हिदायत दी गई है। इसके बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मिशन चंद्रयान-3 की सफलता पर प्रदेशवासियों, वैज्ञानिकों और इसरो को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने चंद्रयान मिशन से बहुत बड़ी कामयाबी हासिल की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मिशन चंद्रयान-3 की सफलता हमारे लिए गर्व की बात है। साथ ही उन्होंने हरियाणा के कई वैज्ञानिकों सहित अंबाला की आरूषि, करनाल की ऐश्वर्या व दीपांशु गर्ग का जिक्र भी किया।

मानसून सत्र 33

मिशन चंद्रयान-3 की सफलता पर जमकर बहस, शब्दों के चले बाण

विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन मिशन चंद्रयान-3 की सफलता को लेकर काफी बहस हुई। जहां मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मिशन की सफलता का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वैज्ञानिकों और प्रदेश वासियों को दिया।

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि मिशन चंद्रयान-3 की कामयाबी एक दिन में नहीं मिली है। चंद्रयान मिशन की सफलता में सभी प्रदेश वासियों का योगदान रहा है। साथ ही मिशन में हर प्रधानमंत्री का योगदान रहा है।

हरियाणा के गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि आप को मिशन की सफलता पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लेना चाहिए। यह सफलता तब मिली, जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं।

विधानसभा में कल शुरू होगा प्रश्न काल, होगा हंगामेदार

शोक प्रस्ताव के बाद विधानसभा में प्रश्न काल कल शुरू किया जाएगा। हरियाणा का मानसून सत्र काफी हंगामेदार रह सकता है। 61 विधायकों की ओर से 655 प्रश्न भेजे गए हैं। साथ ही प्रदेश में बाढ़ से हुए नुकसान का मुद्दा भी विधानसभा में उठाया जाएगा। इसके अलावा बाढ़ से खराब हुई सड़कों का मुद्दा भी सत्र के दौरान उठाया जाएगा। मुलाना से विधायक वरुण चौधरी प्रयोगशाला में जांच के विद्युत मीटरों का मुद्दा उठाएंगे।

कैथल से विधायक लीलाराम जेल को कैथल शहर से बाहर स्थानांतरित करने का मुद्दा उठाएंगे। इनेलो विधायक अभय चौटाला बाढ़ से प्रदेश में खराब हुई फसलों और बादली से विधायक कुलदीप वत्स बारिश की वजह से खराब हुई फसलों का मुद्दा सदन में उठाएंगे। इंद्री से विधायक रामकुमार कश्यप की ओर से सदन में गांव को लाल डोरा मुक्त बनाने के बाद लाभार्थियों को रजिस्ट्रियां उपलब्ध कराने का मुद्दा उठाया जाएगा।

अंबाला से विधायक असीम गोयल सदन में अंबाला शहर में बाढ़ से हुए नुकसान का विषय रखेंगे। इस दौरान 396 तारांकित और 259 आतारांकित प्रश्नों को शामिल किया गया है। विधायकों की ओर से 25 ध्यान आकर्षण प्रस्ताव दिए गए हैं। विधानसभा में दो अल्प अवधि प्रस्ताव की सूचनाओं भी दी गई हैं।