मुख्यमंत्री बड़ा का बयान: 116 लोगों की हो चुकी गिरफ्तारी, दोषियों को नहीं जाएगा बख़्शा

हरियाणा

नूंह हिंसा मामले में मुख्यमंत्री मनोहर लाल का बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा कि हिंसा मामले में 116 लोगों की गिरफ़्तारी हो चुकी है। आज आरोपियों को रिमांड पर लेकर उनसे पूछताछ की जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके आधार पर बाकी दोषियों को भी जल्द पकड़ लिया जाएगा, किसी को भी बख़्शा नहीं जाएगा। साथ ही सीएम ने नागरिकों से अपील की है कि वे प्रदेश में शांति बनाए रखें।

कई लोगों की जा चुकी है जान

नूंह हिंसा की घटना में अब तक 6 लोगों की जान जा चुकी है। मरने वालों में 2 होमगार्ड के जवान और 4 आम नागरिक शामिल हैं। हिंसा में घायल हुए लोगों को  नल्हड़ और आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

Whatsapp Channel Join

केंद्र से मिली पुलिस फोर्स

केंद्र सरकार ने हिंसा को बढ़ता देखते हुए पुलिस की 30 और 20 पैरामिलिट्री फोर्स की यूनिट हरियाणा भेजी हैं। जिनमें 14 युनिट नूंह, 3 पलवल,  2 फरीदाबाद और एक गुरूग्राम में भेजी गई है। पुलिस द्वारा षड्यंत्रकारियों की लगातार पहचान की जा रही है। अभी तक कुल 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सीएम ने बताया कि नूंह और आसपास के इलाकों में फिलहाल स्थिति सामान्य है, सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट मोड पर रखा गया