illegal constructions

मुख्यमंत्री उड़नदस्ता टीम ने अधिकारियों व पुलिस के साथ गिरवाए अवैध निर्माण

पानीपत हरियाणा

हरियाणा के पानीपत के खंड समालखा में मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम ने गुप्तचर जिला इकाई और पुलिस के साथ अवैध निर्माण गिरवाए। टीम में मुख्यमंत्री उडनदस्ता करनाल से एसआई राज सिह, एटीपी अशोक कुमार, जिला योजनाकार कार्यालय से जेई अनिल कुमार, समालखा बीडीपीओ नितिन यादव और पानीपत गुप्तचर इकाई के एसआई धर्मबीर सिंह ने स्थानीय पुलिस को लेकर कस्बा समालखा में बड़े स्तर पर अवैध निर्माण गिराए गए।

अधिकारियों के अनुसार कस्बा मुख्यमंत्री उड़नदस्ता टीम को गुप्त सूचना मिली किह समालखा से गांव गढी छाजू रोड पर गांव गढ़ी छजू के राजस्व क्षेत्र में करीब 8.5 एकड़ में बसाई जा रही अवैध औद्योगिक कॉलोनी में राजेंद्र मित्तल और रामदिया प्रजापत की ओर से बिना सीएलयू से बनाए गए दो अवैध गोदाम, फैक्टरी और साथ ही तीन कॉमर्शियल अंडर कंस्ट्रेशन स्ट्रक्चर को गिराया गया।

समालखा के राजस्व क्षेत्र में श्याम इन्कलेव लाइसेंस्ड कॉलोनी के पास व गांव पावटी थाना समालखा में पावटी समालखा रोड पर करीब 27 एकड़ में बनी चार अवैध कॉलोनियों मे 25 डीपीसी, 26 चारदीवारी,12 एकड़ के मिट्टी सड़क व एक निर्माणाधीन मकान को गिराया गया। टीम ने अतिक्रमण की इस कार्रवाई को शांतिपूर्ण तरीके से किया।

Whatsapp Channel Join