raided milk dairy in Panipat

Panipat : मुख्यमंत्री उड़नदस्ता टीम ने Milk Dairy पर मारा छापा, बिना लाइसेंस के चल रही डेयरी से भरे 5 सैंपल, एक्सपायरी डेट का दूध भी बरामद

पानीपत बड़ी ख़बर हरियाणा

हरियाणा के जिला पानीपत के असंध रोड स्थित विर्क नगर में मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम ने छापा मार कार्रवाई की है। टीम ने अमन डेयरी पर पहुंचते ही वहां चल रहे काम को रूकवाकर जांच शुरू की। इस दौरान मुख्यमंत्री उड़नदस्ता टीम को जांच में एक्सपायरी डेट का दूध मिला। साथ ही अन्य कई चीजों में भी खामियां पाई गई।

मुख्यमंत्री उड़नदस्ता टीम ने शुक्रवार को पानीपत के असंध रोड स्थित विर्क नगर में अमन डेयरी पर छापा मार कार्रवाई की। इस दौरान जांच में पता चला कि संचालक नीरज चड्ढा पिछले करीब 20 वर्षों से ज्यादा समय से बिना लाइसेंस के डेयरी का संचालन कर रहा था।

छापा 2

फूड सेफ्टी विभाग के अधिकारी डॉ. जोगेंद्र के अनुसार टीम को जांच में 18 लीटर दूध के ऐसे पैकेट मिले, जो एक्सपायरी डेट के थे। जांच के दौरान पांच सैंपल लिए गए हैं। इसमें दूध, पनीर, क्रीम और देसी घी का सैंपल शामिल है। साथ ही अन्य कई चीजों में खामियां सामने आई हैं।

Whatsapp Channel Join

छापा 1

टीम का कहना है कि अमन डेयरी से लिए गए सैंपलों को जांच के लिए करनाल लैब भेजा जाएगा। लैब से रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।