Chief Minister invited Naveen Jaihind

Rohtak : मुख्यमंत्री ने Naveen Jaihind को दिया Chandigarh आकर खिचड़ी खाने का न्यौता, Jaihind बोलें CM पूरी करें मांगें करूंगा भंडारा, नहीं तो आंदोलन

बड़ी ख़बर राजनीति रोहतक हरियाणा

हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सोमवार को रोहतक पहुंचे और हर बार की तरह जयहिन्द सेना के सुप्रीमों नवीन जयहिन्द के टैंट में सैंकड़ों पुलिसकर्मी पहुंच गए। जिसके बाद नवीन जयहिन्द गौ माता, टाइगर, बजरंगी व अन्य साथियों के साथ सीएम से मिलने के लिए निकलें, तो पुलिसकर्मियों ने उन्हें टैंट के बाहर ही रोक लिया। जिसके बाद सीएम ने जयहिन्द को रोहतक के कैनाल रेस्ट हाऊस में बुलाया।

नवीन जयहिन्द ने सीएम को मुख्यरूप से जो समस्याएं थी, उनका ज्ञापन सौंपा। सीएम ने जयहिन्द को सभी समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द करने का आश्वासन दिया। साथ ही सीएम ने जयहिन्द को चंडीगढ़ आकर खिचड़ी खाने का न्यौता भी दिया। जिस पर जयहिन्द ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री इन मांगों को पूरी करते है, तो जल्द ही खिचड़ी जरूर खाएंगे। जयहिन्द ने बताया कि 1-2 महीने पहले हमने मुख्यमंत्री से मिलने का समय मांगा था, तो आज रोहतक कैनाल रेस्ट हाऊस में सीएम से मिला। जब मुख्यमंत्री के सामने जयहिन्द ने मांगे रखी, तो मुख्यमंत्री ने कहा कि आपने जिन मांगो को लेकर प्रदर्शन किए है, उनमें से बहुत सी समस्याओं का समाधान मैं कर चुका हूं और इन्हें भी पूरा करूंगा। जयहिन्द ने बताया अगर मुख्यमंत्री इन सभी समस्याओं का समाधान करते है, तो हम उनके नाम का भंडारा करेंगे और अगर नही करते है, तो हमारा यह आंदोलन जारी रहेगा।

632bc62c 4d07 421b b52a 0e8cefdf2ead

जयहिन्द इन मुख्य मांगो को लेकर सीएम से मिलने पहुंचे

Whatsapp Channel Join

– अपने कहे अनुसार चुनाव से पहले 50 हजार भर्ती करें।

– किसानों की समस्या का समाधान करें और एसवाईएल नहर का निर्माण कराएं।

– गौड़ संस्था को ग्रांट दें या गौड़ संस्था के चुनाव कराएं और भगवान परशुराम मंदिर निर्माण में सहयोग करें व गौ माता के लिए घरो का निर्माण कराएं, ताकि वे सड़क पर न मरें।

– हरियाणा पुलिस, होमगॉर्ड, एसपीओ के लिए की गई घोषणाओं को लागू करें व अन्य कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान करें।

– फैमिली आईडी की वजह से हो रही बुढ़ापा पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन व बीपीएल कार्ड धारको की परेशानी को सरकार दूर करें।

42466f64 b43d 4d24 88c6 b59601e133a5

e7e02c5e 775a 4fe8 8c2e 67d0ec08f054