Raahgiri program

Rohtak दौरे के दूसरे दिन राहगीरी में शामिल हुए CM Manohar Lal, बोलें शराब को जबरदस्ती बैन करने के हक में नहीं सरकार, शूटिंग रेंज पर विचार

बड़ी ख़बर राजनीति रोहतक हरियाणा

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा सरकार शराब को जबरदस्ती बैन करने के हक में नहीं है। हम चाहते हैं कि लोग खुदबखुद नशे से पीछा छुड़ाएं। लोगों को नशे के प्रति जागरूक करने के लिए सरकार जागरूकता अभियान भी चला रही है। जागरूकता ही नशे से दूर रहने का एकमात्र उपाय है। शराब को बंद करने के भी दुष्प्रभाव हैं। मुख्यमंत्री ने एशियन गेम्स में लग रही मैडलों की झड़ी पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार बड़े शहरों में शूटिंग रेज बनाने पर विचार कर रही है।

यह बातें मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जिला रोहतक के दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन राहगीरी कार्यक्रम में शामिल लोगों को संबोधित करते हुए कहीं। इस दौरान मुख्यमंत्री ने राहगीरी में प्रदर्शित की गई तमाम गतिविधियों में हिस्सा भी लिया। कार्यक्रम में उनके साथ बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला, सांसद अरविंद शर्मा व पूर्व सहकारिता राज्य मंत्री मनीष ग्रोवर भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार शराब पर जबरन बैन लगाने के लिए इसलिए पक्ष में नहीं है कि शराब पर अचानक बैन कई दुष्प्रभाव सामने आ सकते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार शराब मुक्ति पर पहले से ही लोगों को जागरूक कर रही है। लोगों को स्वयं नशे से निजात पाना जरूरी है। बता दें कि प्रदेश में नशे पर लगाम लगाने और लोगों को जागरूक करने के लिए सरकार ने साइक्लोथॉन साइकिल यात्रा सहित अनेक परियोजनाओं पर काम कर रही है। साइक्लोथॉन यात्रा कई जिलों में प्रवेश कर लोगों के साथ युवाओं को भी जागरूक करने का प्रयास कर रही है।

Whatsapp Channel Join

राहगीरी रोहतक

आगामी चुनावों में पहले से और बेहतर होगी भाजपा की परफॉर्मेंस

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि सभी प्रदेशों में भाजपा का प्रदर्शन बेहतर होगा। पहले की अपेक्षा कार्यकर्ता और ज्यादा सजग हैं। इतना ही नहीं, लोकसभा चुनाव में भाजपा की एकतरफ जीत पक्की है। उन्होंने केंद्रीय मंत्रियों को चुनाव अभियान में उतरने की प्रतिक्रिया पर कहा कि चुनाव अभियान यज्ञ की तरह है। भाजपा का लक्ष्य अच्छे प्रत्याशियों को ही जनता के बीच भेजना है, जो लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान करवा सके। भाजपा इसी उद्देश्य के साथ लोकसभा चुनाव में फिर से अपना परचम लहराएगी। पांच राज्यों में भी बेहतर परिणाम सामने आएंगे।

नमी युक्त धान नहीं खरीदेगी सराकर

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हाल ही में शुरु हुई धान और बाजरा फसल की बिक्री में सामने आई किसानों की नाराजगी पर कहा कि धान की खरीद प्रक्रिया के तहत नमी वाला धान खरीदना संभव नहीं है। सरकार नमी युकत धान की खरीद नहीं करेगी। उन्होंने सभी किसानों से आह्वान किया कि वह धान को सुखाकर ही मंडियों में लेकर पहुंचे। बता दें कि किसानों ने सरकार पर बिक्री शुरु होने के बावजूद उनकी फसल खरीद नहीं होने का आरोप लगाया था।

राहगीरी रोहतक 2

मुख्यमंत्री ने रोहतक में पहली बार किया जनसंवाद

रोहतक के दो दिवसीय दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने पहली बार जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनते हुए उनका निपटारा किया। अधिकतर शिकायतों पर मौके पर ही सीएम ने शिकायतकर्ताओं की समस्याओं का निपाटारा किया और कई शिकायतों पर मौके पर ही एक्शन लिया। उनके रोहतक में दौरे के चलते प्रशासन की ओर से धारा 144 लगाई गई थी। इस दौरान किसी भी प्रकार के ड्रॉन या अन्य फ्लाइंग ऑबजेक्ट्स के उड़ाने पर पाबंदी रही।