हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज सिरसा में ड्रग फ्री हरियाणा साइक्लोथॉन 2.0 के समापन अवसर पर प्रदेशवासियों से आह्वान किया कि वे दलगत राजनीति से ऊपर उठकर हरियाणा के युवाओं को नशा मुक्त और सशक्त बनाने में अपना सक्रिय योगदान दें। उन्होंने संत समाज, सभी खाप पंचायतों, सरपंचों और नागरिकों से आग्रह किया कि वे इस महाअभियान को जन आंदोलन का स्वरूप दें और प्रदेश को नशा मुक्त बनाने में निर्णायक भूमिका निभाएं।
मुख्यमंत्री ने शहीद भगत सिंह स्टेडियम के निकट से साइक्लोथॉन को झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पहले उन्होंने स्वयं साइकिल चलाकर उपस्थित जनसमूह को नशा मुक्ति का संदेश दिया। यह रैली सिरसा के विभिन्न गांवों से होती हुई ओढ़ा में संपन्न हुई।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सिरसा की धरती आज ऊर्जा, उत्सव और एकता का अद्भुत संगम बन गई है। उन्होंने श्री सरसाई नाथ जी, श्री गुरु चिल्ला साहिब जी और तारा बाबा जी को नमन करते हुए कहा कि यह सामूहिक प्रयास नशे के खिलाफ एकजुट लड़ाई का प्रतीक है। उन्होंने खाप पंचायतों द्वारा इस मुहिम को समर्थन देने पर प्रसन्नता व्यक्त की।
23 दिनों, 90 से अधिक स्थानों का सफर, नशा मुक्ति का जन आंदोलन
मुख्यमंत्री ने बताया कि 5 अप्रैल को हिसार से शुरू हुई यह साइक्लोथॉन 23 दिनों में पूरे प्रदेश में घूमी और युवाओं ने दिन-रात एक कर जन-जन तक नशा मुक्ति का संदेश पहुँचाया। उन्होंने इसे केवल एक रैली नहीं बल्कि स्वास्थ्य, पर्यावरण, सड़क सुरक्षा और युवा सशक्तिकरण के मूल्यों को मजबूत करने वाली एक नई सोच की शुरुआत बताया।
जवान, किसान और पहलवानों की धरती पर नशे के लिए नहीं कोई स्थान
नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा की धरती जवान, पहलवान और किसान की धरती है, जहां नशे का कोई स्थान नहीं है। उन्होंने कहा कि आज साइक्लोथॉन का अंतिम पड़ाव जरूर है, लेकिन इसे नशे के खिलाफ संघर्ष की नई शुरुआत के रूप में देखा जाए। हरियाणा के हर घर और हर गांव को नशा मुक्त बनाने का संकल्प दोहराया गया।
सरकारी प्रयासों को बताया निर्णायक, जनता से मांगी सक्रिय भागीदारी
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेशभर में नशा मुक्ति केंद्रों का संचालन किया जा रहा है। पंचकूला में अंतर्राज्यीय ड्रग सचिवालय की स्थापना की गई है। इसके साथ ही मानस पोर्टल के माध्यम से नशे के सौदागरों पर अंकुश लगाने के लिए जनता से सक्रिय सहयोग मांगा गया है, जिसमें सूचना देने वालों का नाम गोपनीय रखा जाएगा।
उन्होंने बताया कि गांवों को नशा मुक्त, प्रदूषण मुक्त और स्वच्छ बनाने पर सम्मानित करने के लिए पुरस्कार योजना भी शुरू की गई है, जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त गांव को 51 लाख, द्वितीय को 31 लाख और तृतीय स्थान को 21 लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा।
युवा सिर्फ नौकरी नहीं, अब समाज सेवा में भी अग्रणी
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का युवा केवल शिक्षा और करियर में नहीं, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारियों और अपने स्वास्थ्य को लेकर भी जागरूक है। उन्होंने इस साइक्लोथॉन में भाग लेने वाले सभी युवाओं की सराहना की और सभी से अपील की कि हरियाणा को नशा मुक्त बनाने के लिए एकजुट होकर कार्य करें।कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री श्री कृष्ण कुमार बेदी, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री मोहन लाल कौशिक सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।