video conferencing with the Deputy Commissioners of the state

Panchkula : Chief Secretary Sanjeev Kaushal ने प्रदेश के उपायुक्तों से की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, 7 Mar को CM करेंगे कई परियोजनाओं का शिलान्यास

पंचकुला बड़ी ख़बर राजनीति हरियाणा

हरियाणा सरकार में मुख्य सचिव संजीव कौशल व मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव अमित अग्रवाल और सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग हरियाणा के महानिदेशक मनदीप सिंह बराड़ ने शनिवार को दोपहर बाद प्रदेश के उपायुक्तों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर आगामी 7 फरवरी को राज्य के कई जिलों में आयोजित किए जाने वाले लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह की तैयारी के बारे में उपायुक्तोंं से जानकारी ली और कुछ आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

मुख्य सचिव ने कहा कि 7 मार्च को मुख्यमंत्री मनोहर लाल वर्चुअल माध्यम से प्रदेश के कई जिलों से विभिन्न परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। कार्यक्रम में सरकार की उपलब्धियां की एक वीडियो क्लिप भी जारी की जाएगी। पानीपत उपायुक्त डॉक्टर वीरेंद्र कुमार दहिया ने मुख्य सचिव को आश्वासन दिया कि तैयारी में किसी भी तरह की कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी, तैयारी का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।

b6578169 2d1d 4413 b30b 64ae1af6d4f7

पानीपत उपायुक्त ने बताया कि पानीपत में करोड़ों रुपए की सौगात सरकार द्वारा दी जाएगी इसमें कई परियोजनाओं के तहत लोकार्पण व शिलान्यास प्रस्तावित है। उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जिले को अनेकों सौगात पहले भी दी है। इस मौके पर पंचायती राज के कार्यकारी अभियंता प्रदीप, मार्केटिंग बोर्ड के कार्यकारी अभियंता विनय रावल व कई अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *