Shri Shyam Janmotsav

Panipat : श्रीश्याम जन्मोत्सव पर श्याममय हुई चुलकाना धाम नगरी, भक्तों ने 51 किलो का मिल्क केक काटकर बाबा को बोला हैप्पी बर्थडे, भजनों पर खूब झूमें श्रद्धालु

धर्म पानीपत बड़ी ख़बर हरियाणा

(समालखा से अशोक शर्मा की रिपोर्ट) देवउठनी एकादशी पर राजस्थान के खाटू श्याम धाम के साथ ही पानीपत के समालखा स्थित चुलकाना धाम में वीरवार देर रात तक श्री श्याम बाबा का जन्मोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। इस दौरान मंदिर प्रांगण में श्याम बाबा को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने और पूजा-अर्चना करने वाले श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। चुलकाना धाम में हरियाणा भर से ही नहीं, बल्कि दिल्ली, उत्तर प्रदेश और पंजाब के विभिन्न जिलों से श्रद्धालु श्याम जन्मोत्सव में शामिल हुए। श्रद्धालुओं ने देर रात को 51 किलो का मिल्क केक काटकर श्याम बाबा को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी और पूजा-अर्चना कर मनोकामनाएं मांगी।

चुलकाना धाम में सुबह से लेकर रात तक श्रद्धालुओं का आवागमन जारी रहा। भक्त हाथों में निशान लेकर श्याम बाबा के जयकारें लगाकर और भजन गाकर नाचते-गाते हुए चुलकाना धाम पहुंचे। मंदिर प्रांगण में दिनभर भारी संख्या श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। श्रीश्याम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में पूरे चुलकाना गांव को भव्य रूप से सजाया गया है। भव्य पंडाल, फूलमालाओं की सजावट और जगमग लाइटें आकर्षण का केंद्र रहीं। इस दौरान कलकत्ता के फूलों से बाबा का श्रृंगार किया गया। विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे गायक कलाकारों ने श्याम बाबा के दरबार में उनकी महिमा का गुणगान कर अपनी हाजिरी लगाई। श्रीश्याम मंदिर में प्रधान रोशन छौक्कर और महासचिव प्रवीन सिंघला सहित सभी भक्तों ने बाबा के चरणों में ध्वजा, नारियल चढ़ाकर खीर चूरमे का भोग लगाया।

चुलकाना 14

इससे पहले दोपहर के समय समालखा की नई अनाज मंडी से लेकर चुलकाना धाम तक श्री श्याम बाबा की भव्य रथयात्रा निकाली गई। भक्त पुष्प वर्षा करते हुए बाबा के भजनों पर झूमते हुए चुलकाना धाम पहुंचे। यह रथयात्रा समालखा जीटी रोड से प्रारंभ होकर रेलवे रोड, चुलकाना रोड, चुनकट ऋषि महाराज मंदिर से होती हुई चुलकाना स्थित श्रीश्याम बाबा मंदिर में संपन्न हुई। इसके साथ ही रथयात्रा में भगवान श्रीगणेश, राधा-कृष्ण और कई देवी-देवताओं की भव्य झांकियां निकाली गई। रथयात्रा के दौरान बैंड-बाजो, ढोल नगाड़ों, डीजे व अनेक ध्वज, फूलों और इत्र की वर्षा के दौरान श्रद्धा का सैलाब उमड़ा। श्री श्याम बाबा के जन्मोत्सव पर चुलकाना-समालखा रोड पर दिनभर जाम की स्थिति रही।

Whatsapp Channel Join

चुलकाना 13

चुलकाना श्रीश्याम मंदिर के प्रधान रोशन छौक्कर ने बताया कि श्रीश्याम जन्मोत्सव पर हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड सहित दक्षिण भारत के कई शहरों से भी भक्त बाबा श्याम के दर्शन के लिए चुलकाना धाम पहुंचे। बाबा के जन्मोत्सव पर कई जगह भंडारे लगाए गए। बाबा के दर्शन के लिए ललायित चुलकाना रोड पर श्रद्धालु वाहनों में परिवारों के साथ घंटों जाम में फंसे रहे। चुलकाना, समालखा रेलवे रोड पर दिनभर जाम जैसी स्थिति बनी रही। इससे पहले बुधवार रात को 3 बजे से ही चुलकाना धाम में श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो गया था।

चुलकाना 11

प्रधान रोशन छौक्कर ने बताया कि श्री खाटूश्याम जी का जन्मोत्सव हर साल कार्तिक शुक्ल पक्ष की देव उठनी एकादशी को बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। श्री श्याम मंदिर कमेटी के द्वारा की ओर से बाबा श्याम का इत्र से स्नान करवाकर गुलाब, चंपा, चमेली और पुदीने सहित कलकत्ता के अनेक प्रकार के फूलों से बाबा श्याम को सजाया जाता है।

चुलकाना 12

इसके बाद भक्त मावे का केक बाबा श्याम को अर्पित कर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हैं। इसके अलावा श्याम बाबा को रिझाने के लिए श्रद्धालु तरह-तरह की चॉकलेट और उपहार उन्हें अर्पित करते है। रंग-बिरंगे फूलों की लड़ियों और गुब्बारों से मंदिर को सजाया गया। चारों ओर श्रद्धालु बाबा श्याम के मस्ती में मस्त दिखाई दिए।