CIA-1 staff team arrested

CIA-1 स्टाफ की टीम ने गाडी सवार युवक को नशीले पदार्थ सहित किया काबू, करीब 361 KG डोडा चूरा पोस्त बरामद

हरियाणा रोहतक

रोहतक पुलिस की CIA-1 स्टाफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक गाड़ी सवार युवक को 360 किलो 900 ग्राम डोडा चुरापोस्त के साथ गिरफ्तार किया। इस पकड़ में आई ड्रग्स की तस्करी ने पुलिस अधिकारियों को चौकस कर दिया है।

सीआईए-1 स्टाफ की टीम को सूचना मिली थी, जिसके आधार पर खैरडी मोड कलानौर के पास नाकाबंदी की गई। टीम ने बिना नंबर वाली टीटा गाड़ी में सवार युवक को शक के आधार पर रोका, और उसकी तलाशी ली। युवक की पहचान तौसीफ अहमद (जिला बारामूला, जम्मू कश्मीर) के रूप में हुई।

गाड़ी से 13 ड्रम बरामद हुए, जिनमें से एक में काला तेल और बाकी में कुल 360 किलो 900 ग्राम डोडा चुरापोस्त पाया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।

Whatsapp Channel Join

WhatsApp Image 2025 01 22 at 11.21.35 AM

आरोपी को छह दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है, और अब उससे गहनता से पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले की जांच को पूरी गंभीरता से लिया जा रहा है।

अन्य खबरें