2021 12image 13 16 548412521fatehabad 1

Panipat : CIA Team ने नाबालिग युवक को अवैध Pistol सहित किया Arrest

पानीपत हरियाणा

हरियाणा के पानीपत में गांव उग्राखेड़ी मोड के पास से पुलिस ने एक नाबालिग युवक को अवैध पिस्तौल सहित गिरफ्तार किया है। सीआईए प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया कि उनकी टीम बुधवार को गश्त व जांच पड़ताल के दौरान सेक्टर 24 उग्राखेड़ी रोड पर मौजूद थी। टीम को इसी दौरान एक संदिग्ध किस्म का युवक उग्राखेड़ी गांव की तरफ से पैदल आते हुए दिखाई दिया।

युवक पास आने पर सामने खड़ी पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए कुछ कदमों पर ही उसे काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान नाबालिग के रूप में बताई। तलाशी लेने पर नाबालिग की पेंट की जेब से एक देसी पिस्तौल अनलोड बरामद हुई।

पुलिस ने नाबालिग आरोपी के खिलाफ थाना औद्योगिक सेक्टर-29 में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर डिटेन किया। आरोपी ने बताया उसने दोस्तों में रौब जमाने के लिए उक्त देसी पिस्तौल करीब 4 महीने पहले विद्यानंद कॉलोनी में मिले एक अज्ञात युवक से 7 हजार रुपए में खरीदी थी। डिटेन के बाद पुलिस ने नाबालिग आरोपी को जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया, जहां से उसकी बेल हो गई।

Whatsapp Channel Join