यमुनानगर पुलिस नशे को खत्म करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में सीआईए की टीम ने एक नशा तस्कर को नशे के साथ गिरफ्तार किया है। भारी मात्रा में नशे की खेप लेकर उत्तराखंड से देवधर गांव में आ रहे एक व्यक्ति को टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पकड़ी गई अफीम की कीमत करीब 1 एक लाख 75 हजार रुपये बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इंचार्ज केवल सिंह ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली कि एक व्यक्ति नशे की खेप लेकर उत्तराखंड से देवधर गाँव मे आएगा। टीम ने मौके पर जाकर नाकेबन्दी की। जब पुलिस चेकिंग कर रही थी तो इस दौरान एक व्यक्ति बाइक पर आता दिखाई दिया। टीम ने रोकने का प्रयास किया लेकिन वह पुलिस को देख भागने लगा, पुलिस ने कुछ दूरी पर उसे दबोच लिया। मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट प्रताप नगर के नायब तहसीलदार आनंद रावल को बुलाया गया जिसके सामने पकड़े गए व्यक्ति की तलाश ली तो उसके पास से 600 ग्राम अफीम बरामद हुई। जिसकी कीमत करीब एक लाख 75 हजार रुपये बताई जा रही है।
जिसकी पहचान देवधर गांव का रहने वाले बिहरामपाल के नाम से हुई। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया, जहाँ से उसे रिमाड पर लिया। इंचार्ज ने बताया कि आरोपी पर पहले धोखाधड़ी, चोरी और पुलिस भगोड़े के चार मामले दर्ज हैं जो कोर्ट में विचाराधीन है। आरोपी पहले माइनिंग का काम करता था लेकिन अब अफीम बेचने कम कर रहा थ