देश की City Beautiful में हरियाणा-पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ को लेकर आजकल हरियाणा और पंजाब में जमकर राजनीति हो रही है। चंडीगढ़ में जहां पंजाब का 60 प्रतिशत का हक है। वहीं हरियाणा का 40 प्रतिशत हक है। इन सबके बावजूद 2026 के नए राजनीतिक परिसीमन में हरियाणा में विधानसभा क्षेत्रों की संख्या बढ़ने की संभावना के चलते प्रदेश के लिए अलग से विधानसभा बनाने की कार्रवाई शुरू की गई।
केंद्र की ओर से नहीं खत्म हो रही पर्यावरण कानून की दिक्कत
नई विधानसभा बनाने के लिए जमीन हतांतरण को लेकर आड़े आ रहे पर्यावरण कानून की दिक्कत को केंद्र की ओर से खत्म किए जाने के बाद खुद को हरियाणा का बड़ा भाई कहलाने वाले पंजाब के सियासी दलों का पारा एकाएक ही चढ़ गया। इतना ही नहीं पंजाब में फुल वाले दल के नेता भी केंद्र के इस फैसले के खिलाफ हो गए।
देश की सर्वोच्च अदालत के फैसले के बावजूद पंजाब ने अभी तक हरियाणा को उसके हक का एसवाईएल का पानी नहीं दिया गया है। ऐसे में अब जब हरियाणा अपनी राजधानी में खुद के लिए अलग से विधानसभा का नया भवन बनाना चाहता है तो पंजाब की ओर से इस पर आपत्ति जताने का औचित्य समझ से परे है।
एक ओर जहां हरियाणा के नेता सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ पर दोनों राज्यों का समान अधिकार होने का दावा किया जा रहा है। इसके उल्ट पंजाब के राजनेता सीधे और साफ तौर पर चंडीगढ़ पर पूरी तरह से अपना हक जता रहे हैं। हालांकि हरियाणा के गब्बर कहलाए जाने वाले नेता के अलावा कुछ अन्य नेताओं ने पंजाब की इस आपत्ति पर एतराज जताते हुए एसवाईएल का पानी और हिंदी भाषी क्षेत्र हरियाणा को देने की मांग कर डाली।
इन सबके बावजूद जहां पंजाब के राजनेता किसी भी सूरत में हरियाणा को चंडीगढ़ में जमीन नहीं देने की बात कह रहे हैं। वहीं हरियाणा की ओर से केंद्र सरकार के इस फैसले पर खुशी जताते हुए अपनी अलग से नई विधानसभा बनाने की तैयारियां शुरू कर दी गई है। ऐसे में सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हुई है कि जमीन अधिग्रहण के बाद हरियाणा की नई विधानसभा के काम के शुरू होने पर क्या हालात बनते हैं ?
हरियाणा में विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान पंजे वाले दल के युवराज और देश की सबसे बड़ी पंचायत में विपक्ष के नेता की भूमिका निभा रहे राहुल बाबा की ओर से जलेबी की फैक्ट्री लगाने को लेकर दिया गया बयान महाराष्ट्र चुनाव में भी उनका पीछा नहीं छोड़ रहा है।
महाराष्ट्र में दूसरी बार भारी बहुमत के साथ बनेगी डबल इंजन की सरकार
महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार करने पहुंचे हरियाणा के बड़े साहब ने चुनाव के बाद वहां भी जलेबी बांटने की घोषणा कर दी। हरियाणा के बड़े साहब नायब सैनी ने महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार के दौरान मंच से घोषणा की कि वहां की हर विधानसभा में जलेबी बांटी जाएगी। उन्होंने दावा किया कि महाराष्ट्र के लोगों ने भी पीएम मोदी के साथ चलने का मन बना लिया है।
महाराष्ट्र में दूसरी बार भारी बहुमत के साथ डबल इंजन की सरकार बनेगी। बता दें कि हरियाणा के विधानसभा चुनाव में जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने इस बार लड्डू की बजाए जलेबी खिलाकर एक-दूसरे का मुंह मीठा करवाया था। इसके अलावा कई नेताओं ने पंजे वाले दल के कुछ नेताओं और राहुल बाबा को भी जलेबी भेजी थी। इसलिए अब महाराष्ट्र के चुनाव में भी नायब सैनी जीतने पर लड्डू की बजाए जलेबी बांटने की बात कह रहे हैं।