हरियाणा के जिला सोनीपत में शनिवार को गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा, गीता भवन चौक से गुरु नानक देव के पावन प्रकाश दिवस के अवसर पर नगर कीर्तन निकाला गया। गुरु ग्रन्थ साहिब की अगुवाई पंज प्यारों ने की। नगर कीर्तन के अगुवाई में ढाडी जथा ज्ञानी सुखजिंद्र सिंह चंडीगढ़ वालों ने संगत को गुरु इतिहास का श्रवण कराया।
गुरुद्वारा साहब से नगर कीर्तन आरंभ होकर गांधी चौक, सेक्टर-14 मार्केट, डीएवी स्कूल, सेक्टर-15 और गुरुद्वारा साहिब होते हुए विवेकानंद चौक, मामा भांजा चौक, ओल्ड डीसी रोड से होते हुए गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा सुजान सिंह पार्क फ्रेंड्स पार्क गुरुद्वारा श्री गुरु कलगीधर सिंह सभा माॅडल टाउन, सुभाष चौक से होते हुए वापस गुरुद्वारा गुरु नानक सत्संग सभा में पहुंचकर संपन्न हुआ।

प्रसाद के लिए संगतों द्वारा लगाए गए रास्ते में स्टाॅल
नगर कीर्तन में दशमेश अखाड़ा बाबा दीप सिंह अखाड़ा द्वारा गटका खेला गया। रास्ते में संगत की ओर से प्रसाद के स्टाॅल लगाए गए। गुरुद्वारा साहब के प्रधान मोहन सिंह मनोचा ने संगत को गुरु के पावन प्रकाश दिवस की बधाई दी। महासचिव परमजीत सिंह ने बताया कि 27 तारीख को गुरु के प्रकाश दिवस की खुशी में गुरुद्वारा गुरु नानक सत्संग सभा में कीर्तन दरबार सजाए जाएंगे। नगर कीर्तन में गुरु नानक देव द्वारा उच्चारण की गई वाणी का गायन किया गया।

कौन-कौन रहा शामिल
नगर कीर्तन में गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के सदस्य सरदार मोहन सिंह मनोचा, अर्जुन सिंह मनोचा, महासचिव परमजीत सिंह, जरनैल सिंह, गुरजीत सिंह, शमशेर सिंह, अरविंदर सिंह व रबिनद्र सिंह आदि शामिल हुए।