Clash between farmers and police on National Highway in Jind

Jind में National Highway पर किसानों और पुलिस के बीच टकराव, Farmers ने उखाड़ी कीलें, Police ने आंसू गैस गोले छोड़ किया Water Cannon

जींद बड़ी ख़बर हरियाणा

जींद में पंजाब बॉर्डर पर स्थिति गंभीर है। दिल्ली पटियाला नेशनल हाईवे पर किसानों और पुलिस के बीच टकराव हुआ। किसानों ने पुलिस द्वारा लगाई गई कीलें उखाड़ दी। स्थिति को देखते हुए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े और किसानों पर वाटर कैनन से पानी का छिड़काव किया गया।

किसानों के दिल्ली कूच के बाद पुलिस ने पंजाब के किसानों को रोकने के लिए बॉर्डर पर सड़क के बीच में कीलें गाड़ दी थी। मंगलवार को किसान इन कीलों को निकालने लगे तो पुलिस ने उनको खदेड़ने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और वाटर कैनन से पानी की बारिश की। जींद में पंजाब बॉर्डर पर कई किसान जमा हैं। पुलिस और किसानों के बीच टकराव हो गया है। जब किसान इन कीलों को निकालने लगे, तो पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और वाटर कैनन से पानी की बारिश की। बताया जा रहा है कि काफी संख्या में हरियाणा के किसान भी पंजाब की तरफ पहुंच गए हैं। पंजाब से बाइकों पर आए युवक भी किसानों का साथ देने लगे हैं। मौके पर भारी संख्या में किसान मौजूद हैं। हालांकि अभी तक पंजाब से चला ट्रैक्टरों का काफिला जींद में बॉर्डर पर नहीं पहुंचा है। पुलिस द्वारा मौके पर जैमर लगाए जाने के कारण पंजाब की तरफ बॉर्डर पर भी नेट सेवाएं बंद हो गई हैं।

2021 12image 10 12 073511029farmers protest an 163

प्रशासन ने सरपंचों को बुलाकर की बात

Whatsapp Channel Join

किसानों के 13 फरवरी को दिल्ली कूच आंदोलन को देखते हुए जींद प्रशासन ने विभिन्न किसान संगठनों, खाप पंचायतों और गांव के सरपंचों को लघु सचिवालय में बुलाकर बातचीत की। जहां उनसे आह्वान किया गया कि 13 फरवरी को होने वाले किसान आंदोलन में हिस्सा न लें।

Screenshot 2117

वहीं बातचीत में जींद के उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा और पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार ने कहा कि हमारे किसान संगठन, खाप पंचायतों और गांवों के सरपंचों से बातचीत हुई हैं। उन्होंने विश्वास दिलाया है कि वे इस आंदोलन में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हम किसी भी कीमत पर किसानों को हरियाणा में आने से रोकेंगे। उन्होंने मौके पर लॉ एंड आर्डर बनाए रखने का आश्वासन दिया।

Screenshot 2116

Screenshot 2118