➤चरखी दादरी में 9वीं की छात्रा तमन्ना की अचानक मौत
➤लंच ब्रेक के दौरान खेलते-खेलते बैंच पर बैठी और लुढ़की
➤अस्पताल ले जाया गया, डॉक्टरों ने मृत घोषित किया
चरखी दादरी जिले के ढाणी फौगाट गांव से एक दर्दनाक खबर सामने आई है, जहां राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाली 9वीं कक्षा की छात्रा तमन्ना की अचानक मौत हो गई। घटना ने पूरे स्कूल को स्तब्ध कर दिया।
जानकारी के अनुसार, स्कूल में 12 बजे से साढ़े 12 बजे तक लंच ब्रेक था। इसी दौरान तमन्ना ने अपनी सहपाठियों के साथ खाना खाया और फिर खेलकूद करने लगी। करीब सवा 12 बजे वह खेलते-खेलते थककर कक्षा में बैंच पर बैठ गई, लेकिन अचानक पीछे की ओर लुढ़क गई।
जैसे ही तमन्ना बेहोश होकर गिरी, क्लास में अफरातफरी मच गई। सहपाठियों ने तुरंत उसे बैंच पर लिटाया और शिक्षकों को सूचना दी। टीचर्स मौके पर पहुंचे और उसे होश में लाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद छात्रा को तुरंत एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी पुलिस और परिवार वालों को दी गई। बेटी की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और स्कूल में मातम पसर गया। तमन्ना की मौत का कारण हृदय गति रुकना बताया जा रहा है। इस अचानक हुई घटना ने पूरे गांव और स्कूल को गहरे सदमे में डाल दिया है।