CM flying knock in Yamunanagar private school

Yamunanagar में Private School में CM Flying की दस्तक, दुकानों में अवैध रूप से दी जा रही बिजली की Supply

बड़ी ख़बर यमुनानगर हरियाणा

यमुनानगर में मुख्यमंत्री उड़न दस्ते की टीम ने प्राइवेट स्कूल में दस्तक दी। जब मौके पर जाकर देखा तो स्कूल के बाहर दुकानों में अवैध रूप से बिजली की सप्लाई दी जा रही थी। मौके पर बिजली विभाग और नगर निगम अधिकारी को बुलाया गया।

4 10

मुख्यमंत्री उड़न दस्ते की टीम ने यमुनानगर के एक प्राइवेट स्कूल में दबिश दी। प्राइवेट स्कूल के बाहर 14 दुकानों की जब चेकिंग की गई तो 10 दुकानों पर अवैध रूप से बिजली की सप्लाई पाई गई। जबकि चार दुकानों में मीटर लगे हुए थे। मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की टीम के अलावा बिजली विभाग और नगर निगम के अधिकारी भी पहुंचे।

CM flying knock in Yamunanagar private school
CM flying knock in Yamunanagar private school

मुख्यमंत्री उड़नदस्ते के इंस्पेक्टर दिनेश कुमार ने बताया कि हमारी जांच में कई तरह की खामियां पाई गई है। 10 दुकानों पर अवैध रूप से बिजली की सप्लाई की जा रही थी। इसके बाद हमने मौके पर अधिकारियों को बुलाया वह कार्रवाई में जुट गए हैं। नगर निगम के जूनियर इंजीनियर नरेश कुमार का कहना है कि इन दुकानों के नक्शे भी चेक किए जाएंगे की क्या यह एप्रूव्ड है या नहीं। आपको बता दे की प्राइवेट स्कूल के बाहर 14 दुकानें है जिससे स्कूल से ही बिजली की सप्लाई दी जा रही थी जैसे ही टीम ने दस्तक दी तो आसपास हड़कंप मच गया।