app 16971163276527f0a7f338d img 20231012 wa0011

फतेहाबाद के भूना क्षेत्र में सीएम फ्लाइंग ने दूध की डेयरी पर मारा छापा

फतेहाबाद हरियाणा

हरियाणा के फतेहाबाद के भूना क्षेत्र में आज सीएम फ्लाइंग टीम ने एक दूध की डेयरी पर छापा मारा। अचानक हुई रेड को देखकर संचालक पहले मौके से भाग निकला, बाद में काफी देर बाद वह डेयरी पर वापस आया और जांच में सहयोग किया। इस दौरान टीम ने मौके से बरामद 250 किलो घी, 100 किलो क्रीम और सैकड़ों लीटर दूध के सैंपल भरे। काफी मात्रा में खराब पाए गए दूध व पनीर को नष्ट करवा दिया। वहीं, इस रेड से क्षेत्र की अन्य डेयरी संचालकों में हड़कंप मच गया।

जानकारी के अनुसार सनियाना निवासी राकेश पिछले 6 वर्षों से भूना के नेहरू पार्क के पास दूध की डेयरी चला रहा है। आज सीएम फ्लाइंग के सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार, एएसआई साधुराम व खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारी आजाद सिंह की टीम ने मौके पर रेड की। सब इंस्पेक्टर राजेश ने बताया कि पिछले काफी समय में प्रदेश भर में दिवाली के पर्व पर नकली खोया व मिठाइयों की बिक्री की शिकायत लगातार सीएम फ्लाइंग को मिल रही थी।

जिसके बाद पिछले करीब 10 दिनों से अलग-अलग टीमों द्वारा प्रदेश भर में अभियान चलाया हुआ है। मंगलवार को भी भूना के नेहरू पार्क के निकट दूध की डेरी में नकली मावा तैयार किए जाने की शिकायत मिली थी। जिसके बाद यहां रेड की गई है। फिलहाल सैंपल भरकर जांच के लिए भेजे हैं, सैंपल रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।

Whatsapp Channel Join