अवैध कब्जा करने वालों पर एक्शन के मूड में सीएम, नूंह में बड़ी कार्यवाही

नूंह हरियाणा

नूंह के उपायुक्त प्रशांत पंवार ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के निर्देशानुसार किसी भी अवैध, असामाजिक निर्माण व संलिप्तता को बक्शा नहीं जाएगा। इन्हीं आदेशों को अमलीजामा पहनाते हुए नूंह जिला प्रशासन की ओर से अवैध निर्माण के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही की जा रही है।

उपायुक्त पंवार अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिले में असामाजिक गतिविधियां बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। ऐसा करने वालों पर नियमानुसार कड़ी कार्यवाही होगी। अवैध निर्माण करने वालों व असामाजिक गतिविधियों में संलिप्त लोगों पर प्रशासन की कड़ी नजर है। जिले में अवैध निर्माण करने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जा रही है, जो आगे भी जारी रहेगी। प्रशांत पंवार ने लोगों से आह्वान किया कि वह अवैध रूप से कब्जा या निर्माण ना करें। ऐसा करने वालों पर कार्यवाही की जाएगी।

किसी के साथ कुछ भी नहीं होगा गलत

Whatsapp Channel Join

उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से अब नियमित रूप से जांच अभियान चलाया जाएगा। अवैध निर्माण किसी भी तरह का क्यों ना हो, उसे तोड़ा जाएगा। सही तरीके से हो रहे कार्यों को जिला प्रशासन की ओर से संरक्षण भी दिया जाएगा। किसी के साथ कुछ भी गलत नहीं होगा। जिला प्रशासन की ओर से अवैध कब्जा करने वालों पर बड़ी कार्यवाही की गई। प्रशासन की टीम ने ऐसे स्थानों को सूचीबद्ध किया है, जहां अवैध कब्जे हैं। उन पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए उन्हें हटवाकर जमीन को खाली करवाया जा रहा है।

14 एकड़ भूमि से हटाया अतिक्रमण

प्रशांत पंवार ने कहा कि नल्हड़ शिव मंदिर के पीछे वन विभाग की करीब 5 एकड़ भूमि पर लोगों ने अतिक्रमण किया है। जिसे हटवा दिया गया है। इसी प्रकार पुन्हाना में वन विभाग की 6 एकड़ भूमि, वैध रूप से बने एक मकान को धराशायी किया गया। नगीना के एमसी क्षेत्र में पड़ने वाले धोबी घाट में भी तोड़-फोड़ दस्ते ने करीब 1 एकड़ भूमि को खाली करवाया है। वहीं नांगल मुबारिकपुर में 2 एकड़ भूमि पर बने टेंपरेरी शैड व अवैध कब्जे को हटाया गया।