CM Manohar Lal Khattar ने प्रैसवार्ता कर नूंह नागरिकों सहित संगठनों का जताया आभार

पंचकुला हरियाणा

प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर द्वारा सोमवार को प्रैसवार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने नूंह के सभी नागरिकों एवं सभी संगठनों का आभार जताते हुए धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि नूंह जिले सहित आस-पास के सभी एरिया के संगठनों एवं नागरिकों से प्रशासन द्वारा जो अपील की गई थी, उन्होंने उस पर अमल किया।

साथ ही 15-20 संतो, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मिलकर सोमवार को जलाभिषेक किया। वहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने विधानसभा सत्र के दौरान रविवार की रात को नीरज चोपड़ा द्वारा विश्व एथलेटिक चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने पर नीरज चोपड़ा को बधाई दी।

उन्होंने बताया कि बाजरे की फसल पर सुंडी के प्रकोप विषय पर ध्यान आकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा की गई है। एक अध्यादेश के जरिए निकाय चुनाव में वार्डबंदी और पिछड़ी जाति के रिजर्वेशन का रास्ता साफ किया गया। वहीं सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के अनुसार सरकार ने पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट किसी सिफारिश को लागू किया गया।

Whatsapp Channel Join

सोनीपत, हिसार मेट्रोपॉलिटन अथॉरिटी की घोषणा हो चुकी

उन्होने बताया कि बीसी (ए) वर्ग को भी निकाय चुनाव में प्रतिनिधित्व मिलेगा, तीन विधेयक आज पुनर्स्थापित किए गए। वित्त विभाग की तरफ से एक संकल्प पत्र लाया गया, जो केंद्रीय एक्ट से संबंधित था। सोनीपत, हिसार मेट्रोपॉलिटन अथॉरिटी की घोषणा हो चुकी है, जल्द ही उनसे जुड़ा बिल भी लेकर आया जाएगा।

कांग्रेस पार्टी के एक विधायक को भेजा नोटिस

मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हरियाणा नगरीय क्षेत्र विकास एवं विनिमय विधेयक में भी संशोधन किया गया। अनुसूचित जाति को पदोन्नति में आरक्षण देने का रास्ता साफ किया गया। वहीं नूंह मामले में बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्षी पार्टी कांग्रेस के एक विधायक को नोटिस भेजा गया है, जल्द ही पुलिस मामले की जांच पूरी करेगी।