➤मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष ने बैठक ली
➤जिला कार्यकारिणी बैठकों की समीक्षा हुई
➤संगठन-सरकार तालमेल और जनसंपर्क पर जोर
हरियाणा में संगठन और सरकार के बीच बेहतर तालमेल को लेकर मंगलवार को चंडीगढ़ में एक अहम बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडौली ने की। इसमें जिला अध्यक्षों, जिला प्रभारियों और प्रदेश पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।

बैठक में हाल ही में प्रदेशभर में संपन्न हुई जिला कार्यकारिणी की बैठकों की समीक्षा की गई। इसमें कार्यकर्ताओं की सक्रियता, संगठन की मजबूती और जमीनी स्तर पर पार्टी की पकड़ बढ़ाने को लेकर गहन चर्चा हुई।
बैठक का मुख्य फोकस संगठन और सरकार के बीच बेहतर समन्वय बनाने पर रहा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की नीतियों और योजनाओं का लाभ आम जनता तक प्रभावी ढंग से पहुंचे, इसके लिए संगठन को पूरी जिम्मेदारी से काम करना होगा।
प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडौली ने कहा कि जनता के बीच सीधे संवाद और जनसंपर्क अभियानों को तेज करने की रणनीति बनाई गई है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि संगठन की ताकत ही सरकार की असली शक्ति होती है।
इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री (संगठन) फणींद्रनाथ शर्मा, प्रदेश महामंत्री एवं टीम हरियाणा के मंत्री कृष्ण बेदी, प्रदेश महामंत्री डॉ. अर्चना गुप्ता और प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पूनिया भी मौजूद रहे। सभी पदाधिकारियों ने संगठन को मजबूत करने और आने वाले समय में जनता तक पहुंच बनाने के लिए सामूहिक रूप से काम करने का संकल्प लिया।