CM

CM नायब सिंह सैनी ने महर्षि वाल्मीकि जयंती समारोह में की कई घोषणाएं..

हरियाणा

महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर CM नायब सिंह सैनी ने प्रदेशवासियों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार द्वारा किए गए विभिन्न कार्यों और योजनाओं के बारे में बताया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के हर वर्ग का उत्थान करने के लिए भाजपा सरकार कार्यरत है।

उन्होंने विशेष रूप से वर्गीकरण लागू करने के वादे को पूरा करने और अनुसूचित जाति के लिए सरकारी सेवाओं में 20 प्रतिशत कोटा आरक्षित करने की बात कही। इस कोटे में से 10 प्रतिशत वंचित समाज के लिए आरक्षित किया गया है। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि सफाई कर्मचारियों के हितों के लिए सरकार ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं, जिनमें हरियाणा राज्य सफाई कर्मचारी आयोग का गठन और सफाई कर्मचारियों का वेतन बढ़ाकर 26,000-27,000 रुपए किया गया है।

इसके अलावा, सीवरेज दुर्घटना बीमा के तहत 10 लाख रुपए का प्रावधान भी किया गया है। सरकार ने आवास योजनाओं के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 50 लाख गरीब परिवारों को घर और डॉ भीमराव अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना के तहत 80,000 रुपए की सहायता देने का भी संकल्प लिया।

Whatsapp Channel Join

मुख्यमंत्री ने वाल्मीकि भवन के निर्माण के लिए 51 लाख रुपए देने की घोषणा की और हिसार में छात्रावास निर्माण का भी वादा किया। उन्होंने कहा कि सरकार ने क्रीमी लेयर की सीमा 6 लाख से बढ़ाकर 8 लाख रुपए करने का निर्णय लिया है और बीपीएल परिवारों के लिए 500 रुपए में गैस सिलेंडर उपलब्ध करवा रही है।

अन्य खबरें..