दिल्ली से देहरादून 3

Gurugram में ग्रीवेंस कमेटी की मीटिंग में एक्शन में दिखे CM सैनी, मंदिर मार्ग में अवरोध पर दिखे सख्त, SHO को हटाने के निर्देश

हरियाणा गुरुग्राम

Gurugram में ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में पहुंचे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी एक्शन मोड में नजर आए। गांव सिलोखरा में मंदिर के रास्ते को बंद करने के मामले की सुनवाई करते हुए सीएम ने अधिकारियों पर नाराजगी जाहिर की। मामले की गंभीरता को देखते हुए सीएम ने सेक्टर-10 थाने के एसएचओ की भूमिका की जांच के निर्देश दिए और तत्काल प्रभाव से एसएचओ को थाने से हटाने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने जताई नाराजगी

मंदिर मार्ग अवरोध के मामले पर मुख्यमंत्री ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि धार्मिक स्थलों तक जाने के रास्ते पर किसी भी तरह का अवरोध अस्वीकार्य है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस मामले की जांच की जाए और जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की जाए।

जाटौला प्लाट विवाद पर सख्ती

गांव जाटौला में 100-100 वर्ग गज के प्लाट से जुड़े एक मामले की सुनवाई करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे मामलों में अधिकारी सुनिश्चित करें कि जरूरतमंद व्यक्ति को प्राथमिकता मिले। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और योजनाओं का लाभ पारदर्शिता के साथ जरूरतमंदों तक पहुंचे।

जनहित के मामलों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं

सीएम सैनी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जनहित से जुड़े कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार हर नागरिक के अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने अधिकारियों को जनता की समस्याओं को समय पर और प्रभावी ढंग से हल करने के निर्देश दिए।

अन्य खबरें