cm saini

Panipat पहुंचे CM Saini ने मंत्री Anil Vij की नाराजगी को लेकर कहदी तगड़ी बात

हरियाणा पानीपत

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने Panipat में कपड़ा उद्योग से जुड़े व्यापारियों के साथ बजट पूर्व परामर्श बैठक की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार के बजट के लिए सुझाव लिए और बताया कि प्रदेश सरकार सभी वर्गों के कल्याण के लिए समर्पित है।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने जिला सचिवालय में उद्यमियों से मुलाकात की और बजट को लेकर उनकी उम्मीदें जानने के साथ उनकी समस्याओं पर भी चर्चा की। इस बैठक में हरियाणा चैंबर ऑफ कॉमर्स के बैनर तले 30 औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक के दौरान चैंबर ऑफ कॉमर्स ने सीएम को 18 महत्वपूर्ण प्रस्तावों का मांगपत्र सौंपा, जिसमें पानीपत में जेडएलडी और टेक्सटाइल पार्क बनाने की मांग की गई।

8118dfda e56e 4235 8c80 a0ebd8212d9c

पानीपत के उद्योगपतियों ने सीएम के सामने कई अहम मांगें रखीं, जिनमें सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, बैंक लोन पर ब्याज में छूट, और जमीन रजिस्ट्री में स्टांप ड्यूटी को समाप्त करने की मांग प्रमुख रही। पानीपत में करीब 25 हजार छोटे और बड़े उद्योग हैं और ये उद्योग चीन से मुकाबला कर रहे हैं, जिससे इस क्षेत्र की महत्वता और बढ़ जाती है।

Whatsapp Channel Join

अनिल विज के लिए कही ये बात

दिल्ली चुनाव पर बयान देते हुए सीएम सैनी ने कहा, “केजरीवाल से लोग तंग हैं।” जब दिल्ली सीएम आतिशी द्वारा उठाए गए फोन को लेकर सवाल किया गया, तो सीएम सैनी ने चुटकी लेते हुए कहा, “अब वो टाइम निकाल रही है।” उन्होंने केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने 10 साल में सिर्फ भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है। इसके साथ ही अनिल विज की ग्रीवेंस मीटिंग में न आने पर भी सीएम ने टिप्पणी की और कहा, “वह हमारी पार्टी के अच्छे नेता हैं, उनके बारे में कुछ नहीं कह सकता।”

अन्य खबरें