arrested

Faridabad में Crime Branch टीम ने Loan दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़ा करने के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

फरीदाबाद बड़ी ख़बर हरियाणा

हरियाणा के फरीदाबाद के पुलिस उपायुक्त हेमेंद्र कुमार मीणा के द्वारा शहर में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अपराधियो की धर-पकड़ के लिए दिशा निर्देश दिए गए है। उसी के तहत कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा बदरपुर बॉर्डर प्रभारी जितेन्द्र की टीम ने लोन दिलाने के नाम फर्जीवाड़ा करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 50 हजार कैश, सात एटीएम कार्ड और 3 सिम कार्ड बरामद किए गए।

मीडिया को जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियो में कमलेश कुमार जिसकी उम्र 24 साल है और आलोक राज उर्फ चंद्रहास जो 28 साल का है दोनों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपी मूल रुप से नालंदा बिहार के रहने वाले है। अपराध शाखा टीम ने दोनों आरोपियो को अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर रेलवे रोड गोल चक्कर एनआईटी से काबू किया है। आरोपियो ने फरीदाबाद के रहने वाले निखल को लोन दिलाने का झांसा देकर उसका बैंक में खाता खुलवाया था और साथ ही निखल का बैंक खाते का एटीएम और सिम कार्ड भी अपने पास रख लिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिकायकर्ता ने जब लोन दिलाने के संबंध में पूछा तो आरोपियो ने कोई संतोषजनक जवाब नही दिया। इसके बाद शिकायकर्ता ने बैंक में जाकर खाते के संबंध में जानकारी प्राप्त की तो पता चला की आरोपियो के द्वारा बैंक खाते से 20 लाख रुपए खाते में डालकर निकालने की ट्रांजैक्शन कर रखी है।

जिसकी शिकायत निखल ने थाना मुजेसर में दी। शिकायत के बाद दोनों आरोपियों पर धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने आरोपियो को उसी दिन गिरफ्तार कर लिया। आरोपी कमलेश से 4 एटीएम 2 सिम कार्ड और 28 हजार रुपये नगद व आरोपी आलोक राज से 3 एटीएम, 2 सिम कार्ड और 22 हजार रुपये नगद बरामद किए गए। आरोपियो को मुकदमें में पूछताछ के लिए अदलात में पेश कर 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस रिमांड पूरा होने पर आरोपियो को अदालत में पेश किया जाएगा।

Whatsapp Channel Join