Complainants from many districts of Haryana

Haryana के कई जिलों से गृहमंत्री के आवास पर शिकायत लेकर पहुंचे फरियादी, डीएसपी स्तर के अधिकारी को जांच करने के दिए निर्देश

अंबाला बड़ी ख़बर राजनीति हरियाणा

हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने गुरुवार सुबह अपने आवास पर प्रदेशभर से पहुंचे फरियादियों की शिकायतें सुनी। गृहमंत्री के समक्ष ज्यादातर शिकायतें पुलिस से संबंधित पहुंची। जिन पर संज्ञान लेते हुए गृहमंत्री ने कई मामलों की जांच स्टेट क्राइम और एसआईटी गठित कराने के निर्देश दिए हैं। वहीं कुछ मामलों में पुलिस की लापरवाही मिलने पर जिलों के एसपी, सीपी, डीसीपी, डीएसपी को भी सख्त निर्देश दिए गए।

उन्होंने कहा कि उनके दरबार में पहुंचने वाली सभी शिकायतों की डीएसपी स्तर के अधिकारी से जांच कराई जाए। लंबित पड़े मामलों में भी जवाब तलब करते हुए दरबार में पहुंचने वाली शिकायतों का 3 माह के भीतर निपटान करने के निर्देश दिए हैं।गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि उन्होंने सख्त निर्देश दिए हुए हैं कि जो शिकायत वे भेजते हैं, उनकी जांच डीएसपी स्तर के अधिकारी ही करेंगे। डीएसपी भी दूसरे जोन का होगा, कहीं-कहीं पुलिस द्वारा लापरवाही बरती जाती है, इसलिए आज सभी को वायरलेस मैसेज भेजा गया है। गृह मंत्री ने एक शिकायत आने पर यमुनानगर जिला के सभी नशा मुक्ति केंद्रों पर स्वास्थ्य विभाग व पुलिस को रेड कर व्यवस्था जांचने के निर्देश दिए हैं।

20 05 2023 ambala news 23418068

मर्डर केस में बेटे का झूठा नाम जोड़ रही पुलिस

Whatsapp Channel Join

गृहमंत्री अनिल विज के समक्ष अपनी फरियाद रखते फरीदाबाद का व्यक्ति अमर पाल व अन्य। पिता बोला-मंत्री जी, पुलिस मर्डर केस में बेटे का झूठा नाम जोड़ रही। फरीदाबाद से पहुंचे अमरपाल ने कहा कि 13 दिसंबर को एनआईटी थाना एरिया में लड़ाई झगड़े में राजेश नाम के युवक मौत हुई थी। पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान पर नइम, राजन व प्रदीप के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया था, लेकिन सेक्टर-30 सीआईए नइम के कहने पर उसके बेटे गौरव का नाम जोड़ रही है, जबकि मृतक के परिजनों ने उसके बेटा का कहीं नाम नहीं लिया।

महिला ने हत्या की आशंका जताते हुए निष्पक्ष जांच की रखी मांग

जीरकपुर से पहुंची महिला ने बेटे की मौत पर हत्या की आशंका जताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है। महिला बोली मंत्री जी, एक साल से न्याय के लिए भटक रही हूं। पंजाब के जीरकपुर से पहुंची देवी मल्हौत्रा ने कहा कि वह पिछले एक साल से न्याय के लिए भटक रही है। कुरुक्षेत्र एसपी, डीएसपी और हरियाणा डीजीपी तक मिल चुकी है, लेकिन उसकी शिकायत पर संज्ञान नहीं लिया गया। महिला ने बताया कि 4 दिसंबर 2022 की शाम को पिपली पुलिस थाने से उसे सूचना मिली थी कि आपके बेटे सुमीत मल्हौत्रा ने बस स्टैंड पिपली के पास एफसीआई गोदाम के नजदीक पेड़ से फंदा लगा सुसाइड कर लिया है। पुलिस ने उसके बेटे की जेब से मोबाइल, पर्स बरामद किया था, लेकिन उसके पर्स में एटीएम कार्ड, पासपोर्ट समेत अन्य डॉक्यूमेंट्स नहीं मिले। यही नहीं मोबाइल में सिम कार्ड नहीं मिला। उसने हत्या की आशंका जताते हुए मामले की जांच कराने की गुहार लगाई थी, लेकिन पुलिस ने इत्फ़ाकिया कार्रवाई करते हुए मामला रफा-दफा कर दिया। गृहमंत्री ने मामला की स्टेट क्राइम से जांच कराने के निर्देश दिए हैं।

बेटा-बहू करते है मारपीट, पुलिस ने नहीं सुनी

गृह मंत्री अनिल विज के आवास पर अपनी शिकायत लेकर पहुंचे फरियादी रिटायर्ड फौजी ने कहा विज साहब बेटा-बहू मारते हैं। गृहमंत्री के आवास पर अंबाला कैंट से एक रिटायर्ड फौजी शिव राम अपनी पत्नी के साथ पहुंचा। यहां शिकायत सौंपते हुए आरोप लगाया कि उसका बेटा और बहू मारपीट करते हैं। पुलिस को शिकायत सौंपी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।