सोनीपत: कांग्रेस प्रत्याशी Surendra Pawar को बुधवार को अंबाला जेल से रिहा कर दिया गया। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने उनके खिलाफ दर्ज एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) के अवैध माइनिंग और मनी लॉन्ड्रिंग केस को खारिज कर दिया था।
कोर्ट के ऑर्डर जारी होने में देरी के चलते पंवार को फैसला आने के बाद भी दो दिन तक जेल में रहना पड़ा। बुधवार को हाईकोर्ट से रिहाई के आदेश जारी होने के बाद उनके वकील ऑर्डर लेकर अंबाला जेल पहुंचे और उन्हें रिहा कराया। गौरतलब है कि 20 जुलाई को सुरेंद्र पंवार को ED ने अवैध माइनिंग और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था।