Congress Deputy Mayor Manjeet Gehlawat

Sonipat में कांग्रेस Deputy Mayor Manjeet Gehlawat पर लगे फिरौती और मारपीट के आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

बड़ी ख़बर सोनीपत हरियाणा

हरियाणा के सोनीपत में नगर निगम के डिप्टी मेयर पर गंभीर आरोप लगे हैं जहां ईएसआईसी इंस्पेक्टर को बंधक बनाकर 50 लाख रुपये की मांग की गई। वहीं डिप्टी मेयर मनजीत गहलावत और अन्य लोगों ने मिलकर इंस्पेक्टर को बंधक बनाया और मारपीट भी की है। पूरे मामले को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर डिप्टी मेयर मनजीत सिंह गहलावत को गिरफ्तार कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर रखा था। डिप्टी मेयर मनजीत सिंह गहलावत को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस तीन अन्य आरोपियों की तलाश में भी जुटी हुई है। डिप्टी मेयर व अन्य ने इंस्पेक्टर को बंधक बनाकर मारपीट कर डिप्टी मेयर के घर में रखा हुआ था।

जानकारी के मुताबिक 26 फरवरी को पुलिस को हरीश के गायब होने की शिकायत मिली थी। मामले में पुलिस ने शुरुआती तौर पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया था। पुलिस की जांच में सामने निकाल कर आया है कि कांग्रेस के डिप्टी मेयर मनजीत सिंह गहलावत और तीन अन्य लोगों ने मिलकर हरीश के साथ मारपीट की है और उसे बंधक बनाकर उसे 50 लाख रुपये की डिमांड की थी। वहीं पुलिस ने अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर भी पुलिस से लगातार दबीश दे रही है।

25 फरवरी को कार लेकर निकला था हरीश

Whatsapp Channel Join

जवाहर नगर निवासी सतीश कुमार ने सिटी थाना पुलिस को बताया कि वह चार भाई व एक बहन है। उनके भाई हरीश कुमार रोहिणी, दिल्ली में ईएसआईसी में इंस्पेक्टर के पद पर नियुक्त हैं। उनके भाई 25 फरवरी को रात सवा नौ बजे कार लेकर निकले थे। उसके बाद वह देर वापस नहीं लौटे। देर रात पौने तीन बजे मुकेश की बात हरीश के फोन पर हुई और उसके बाद भाभी रीना ने भी उस नंबर पर बात की। उसके बाद मोबाइल बंद हो गया।

50 लाख का करने को कहा इंतजाम

26 फरवरी को दिन में करीब साढ़े 11 बजे उनके भाई का फोन आया और उसने कहा कि वह ठीक हैं। उसके बाद जवाहर नगर के ही विकास से हरीश की बात हुई तो उसने 3 बजे तक 50 लाख रुपये का इंतजाम करने को कहा। उसके बाद हरीश का मोबाइल फिर से बंद हो गया। उन्होंने अपने भाई के किसी मुसीबत में होने की बात कही। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। बाद में हरीश वापस लौट आया। उसने बताया डिप्टी मेयर मंजीत गहलावत ने एक मकान में उन्हें बंधक बनाकर रखा और पीटा गया। इसके साथ 50 लाख रुपये की मांग की गई। मामले में सामने आया कि प्लॉट को लेकर विवाद है। पुलिस ने मामले में डिप्टी मेयर मंजीत गहलावत को गिरफ्तार कर लिया है। उसे एक दिन के रिमांड पर लिया है।