राज्यसभा सांसद किरण चौधरी की तबीयत बिगड़ी अस्पताल में भर्ती 2

“टूटा हुआ तांगा बन चुकी कांग्रेस” – शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा का तंज

हरियाणा

● शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कांग्रेस को “टूटा हुआ तांगा” बताया, बोले- पार्टी दिशाहीन हो चुकी है।
● हरियाणा में अब तक नेता प्रतिपक्ष न बनने पर कांग्रेस की नेतृत्व क्षमता पर उठाए सवाल।
● 17 मार्च को पेश होने वाले बजट में हर वर्ग को राहत देने का आश्वासन दिया।


MahipalDhanda: हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कांग्रेस पर करारा हमला बोलते हुए उसे “टूटा हुआ तांगा” करार दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास अब कोई ठोस नेतृत्व नहीं बचा, पार्टी दिशाहीन हो गई है और कार्यकर्ताओं में भी भरोसा खत्म हो चुका है।

“कांग्रेस के चारों घोड़े अलग दिशाओं में खिंच रहे”
रोहतक में आयोजित आर्य महासम्मेलन में पहुंचे शिक्षा मंत्री ने कांग्रेस की तुलना एक ऐसे तांगे से की, जिसके चारों घोड़े अलग-अलग दिशाओं में भाग रहे हैं। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस मंजिल तक पहुंचना चाहती है, लेकिन उसकी हालत इतनी खराब है कि वह अपने नेताओं के बीच ही सामंजस्य नहीं बैठा पा रही। यही कारण है कि हरियाणा में अब तक नेता प्रतिपक्ष तक नहीं चुना जा सका।

Whatsapp Channel Join

“उचाना में दोबारा जांच करवा लेते”
उचाना विधानसभा सीट पर 32 वोटों के अंतर से हार-जीत के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी को लेकर ढांडा ने कहा कि यदि जरूरत होती तो दोबारा जांच करवा लेते, क्योंकि 32 वोटों का मामूली अंतर ज्यादा मायने नहीं रखता।

“बजट में हर वर्ग का रखा गया ध्यान”
शिक्षा मंत्री ने आगामी 17 मार्च को पेश होने वाले हरियाणा के बजट को लेकर कहा कि इसमें हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। उन्होंने बताया कि प्री-बजट चर्चाओं में प्राप्त सुझावों को इस बजट में शामिल किया गया है ताकि अधिकतम लोगों को लाभ मिल सके।

“नई शिक्षा नीति से युवाओं का भविष्य संवारेंगे”
महिपाल ढांडा ने कहा कि आजादी के बाद शिक्षा प्रणाली पर कम्युनिस्टों का कब्जा रहा, जिससे देश की शिक्षा व्यवस्था को नुकसान हुआ। लेकिन अब राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू कर युवाओं को बेहतर अवसर दिए जाएंगे और उन्हें सशक्त बनाया जाएगा।