अनिल विज

एक रहोगे तो सेफ रहोगे का नारा कांग्रेस को समझ नहीं आ रहा: Anil Vij

हरियाणा अंबाला चंडीगढ़ राजनीति

मीडिया कर्मियों द्वारा धुंध के मौसम में परिवहन व्यवस्था को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री Anil Vij ने कहा कि मैंने आदेश दिए हैं कि सभी गाड़ियों के पीछे रिफ्लेक्टर जरूर लगाएं और बिना रिफ्लेक्टर की किसी भी गाडी को सड़कों पर चलने न दिया जाए क्योंकि वो ही गाड़ियां दुर्घटना का शिकार/कारण बनती है।

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने नारा दिया कि डरोगे तो मरोगे पर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री Anil Vij ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे हमेशा मरने की बातें क्यों सोचते है? आदमी को पॉजिटिव होना चाहिए। सदियों से ये बात हमारी दादी-माएं, टीचर, प्रोफसर बताते आए हैं कि इकट्ठे रहोगे तो ठीक रहोगे। उन्होंने कहा कि अब मोदी जी ने बताया है कि एक रहोगे तो सेफ रहोगे वो इनको (कांग्रेस) नहीं समझ आ रही।

सुप्रीम कोर्ट की कमेटी किसानों से बातचीत कर रही

Anil Vij ने तंज कसते हुए कहा कि ये (कांग्रेस) लोगों को सकारात्मकता की ओर लेकर नहीं जाना चाहते, ये (कांग्रेस) लोगों को नेगेटिविटी की ओर लेकर जाना चाहते हैं। मौलाना सज्जाद नोमानी का ब्यान कि जो भी मुसलमान बीजेपी को वोट डालेगा उसका हुक्का पानी बंद किया जाएगा। नोमानी ने कहा कि अगर बीजेपी महाराष्ट्र में हारी तो ज्यादा दिन तक दिल्ली में भी नहीं टिक पाएगी। उनके इस ब्यान पर कैबिनेट मंत्री Anil Vij ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि चुनाव में कोई भी धर्म की अपील नहीं कर सकता और चुनाव आयोग को इस पर संज्ञान लेना चाहिए और इनके खिलाफ करवाई करनी चाहिए।

विधानसभा सत्र शांतिपूर्व रहा

किसानों द्वारा बिना ट्रैक्टर ट्रॉली के दिल्ली कूच करने का ऐलान किया गया है, जिस पर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री Anil Vij ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की कमेटी इनके (किसानों) साथ बातचीत कर रही है क्या उनकी लेटेस्ट बातचीत हुई है उसकी जानकारी मुझे नहीं है जानकारी आने पर ही कुछ कह सकेंगे।

विधानसभा सत्र के बारे में जब कैबिनेट मंत्री Vij से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र बहुत ही शांतिपूर्व रहा। इस विधानसभा का ये पहला सत्र था। उन्होंने स्पीकर के नए होने के बावजूद हाउस को बहुत ही अच्छे से चलाने की बात भी कही।

वो ही काम कहता हूं जो होने वाले होते हैं

अंबाला कैंट के इंडस्ट्रीयल एरिया में पानी निकासी को लेकर काम शुरू हो गया है और जल्द ही टांगरी नदी के साथ लगती कॉलोनियों के लोगों की पानी निकासी की समस्या हल हो जाएगी। कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि ‘‘काम तो शुरू होते ही है और मैं वो ही काम कहता हूं जो होने वाले होते है।

अन्य खबरें..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *