RamKumar Gautam

BJP विधायक रामकुमार गौतम के बयान पर हुड्डा सहित कांग्रेसी विधायक उखड़े नजर आऐ

हरियाणा राजनीति

हरियाणा विधानसभा के दूसरे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान BJP के सफीदों विधायक रामकुमार गौतम के बयान ने विवाद को जन्म दिया। गौतम के बयान पर कांग्रेस नेता भूपेंद्र हुड्डा सहित कांग्रेस विधायक आमने-सामने आ गए, जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण ने भी रामकुमार गौतम को नसीहत दी।

गौतम का हुड्डा पर हमला
गौतम ने अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए कहा कि जब उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) जॉइन की, तो उन्होंने घोषणा की थी कि भाजपा कम से कम 50 सीटें जीतकर सत्ता में वापस आएगी और वह खुद मुख्यमंत्री बनेंगे। इसके बाद उन्होंने हुड्डा पर सीधा हमला बोला और कहा, “आपकी रगों में स्वतंत्रता सेनानी का खून है, लेकिन आपने 10 वर्षों तक अपने शासन में कोई अच्छी सरकार नहीं चलाई।”

गौतम ने हुड्डा से सवाल करते हुए कहा कि जब वे गांवों में गए और पूछा कि हुड्डा राज में कितने बच्चों को नौकरी मिली, तो लोगों ने कहा कि कोई नहीं। वहीं, खट्टर सरकार में ऐसा हो रहा है कि हर गांव से 60-70 बच्चों को नौकरी मिल रही है।

Whatsapp Channel Join

विधानसभा अध्यक्ष की टिप्पणी
गौतम का भाषण आगे बढ़ने पर विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें टोका और कहा कि यह कोई राजनीतिक सभा नहीं है, और वे डेकोरम बनाए रखें। इस पर गौतम ने मजाक करते हुए कहा, “तेरी भी तारीफ कर देता हूं, कितनी सुन।”

रामकुमार गौतम और नारनौंद हलका
गौतम ने इस दौरान सफीदों के अलावा नारनौंद हलके की समस्याओं पर भी चर्चा की। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष दोनों हलकों के मुद्दे उठाए।

पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सराहना
इस सत्र के दौरान, भाजपा के नेताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की नीतियों की सराहना की और कहा कि उनके नेतृत्व में प्रदेश में तीसरी बार भाजपा सरकार आई।

प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ
रामकुमार गौतम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी तारीफ की और कहा कि उनके नेतृत्व में भारत ने पूरी दुनिया में अपनी पहचान बनाई है। उन्होंने कहा, “मोदी ने धारा 370 को हटाया और श्री राम के भव्य मंदिर का निर्माण किया। हरियाणा में तो हर व्यक्ति की रग-रग में राम बसे हुए हैं।”

अन्य खबरें