Congress participated in Ramlala Mahotsav

Rohtak : Ramlala Festival में शामिल हुई Congress, राज्यसभा सांसद Deepender Hooda ने की भगवान श्रीराम की आरती, आतिशबाजी के दौरान लगी भयंकर आग

बड़ी ख़बर राजनीति रोहतक हरियाणा

हरियाणा कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने सोमवार को रोहतक में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान दीपेंद्र हुड्डा ने न केवल रामलला की आरती की, बल्कि 15000 दीयों को जलाने में श्रद्धालुओं का सहयोग किया।

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि रामलला किसी एक पार्टी या समुदाय के नहीं हैं, बल्कि वह असीम हैं और हम सबके हैं। इसलिए वह आरती में भाग लेने आए हैं। इस दौरान रामलला के उत्सव के लिए की गई अतिशबाजी में भयंकर आग लग गई। जिसे मुश्किल से बुझाया गया। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने रोहतक में सोमवार को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर आरती की और दीपोत्सव में 15000 दिए जलाएं।

दीपेंद्र 1 1

इस दौरान दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि वह भगवान श्रीराम को मानते हैं और रोहतक में आयोजित कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि रामलला पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। भगवान राम में हम सब की आस्था है। वहीं इस दौरान भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के समय हो रही आतिशबाजी से बड़ा हादसा होते-होते टल गया। आतिशबाजी के कारण वहां रखे डीप फ्रिज में आग लग गई। जिसे बड़ी मुश्किल से बुझाया गया।