दिल्ली में संसद के विंटर सत्र के दौरान, जब 146 विपक्षी सांसदों को सस्पेंड किया गया, तो हरियाणा के विभिन्न शहरों में इस निर्णय के खिलाफ आज प्रदर्शन होगा। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार यह प्रदर्शन हो रहा है। कलानौर के विधायक शकुंतला खटक और रोहतक के विधायक भारत भूषण बत्रा रोहतक में शामिल होंगे। पानीपत में कांग्रेस नेता महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने धरना देंगे। वहीं, करनाल में कांग्रेस के बड़े नेता मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आवास के सामने आवृत्ति करेंगे। प्रदेश में इस कांग्रेस के विरोध-प्रदर्शन के बारे में जानकर, पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर तैनात होने का निर्णय लिया है।
संसद ने 13 दिसंबर को हुए हमले के दिन 146 विपक्षी सांसदों को निलंबित कर दिया था। इसके बाद, विपक्ष ने संसद के दोनों सदनों में हंगामा किया, जिसके कारण राज्यसभा और लोकसभा दोनों को मिलाकर इन सांसदों को निलंबित कर दिया गया है। इस पर विपक्ष एकजुट होकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहा है, जिसे अब कांग्रेस पार्टी ने संसद के बाद सड़क पर ले जाने का निर्णय लिया है। इसी के तहत, आज हरियाणा के विभिन्न शहरों में विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा।
लोकसभा के 146 व राजसभा के 34 सांसद निलंबित
शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन लोकसभा से कांग्रेस के तीन सांसदों को सस्पेंड कर दिया गया। 14 दिसंबर को 14 सांसद सस्पेंड (13 लोकसभा से एक राज्यसभा से) हुए थे। 19 दिसंबर को 78 सांसदों को सस्पेंड किया गया। 20 दिसंबर को लोकसभा से 2 सांसदों को निलंबित किया गया। 21 दिसंबर को तीन और सांसदों को सस्पेंड किया गया। अब तक 146 सांसद निलंबित किए जा चुके हैं। इनमें 112 लोकसभा और 34 राज्यसभा के हैं।