भारतीय जनता पार्टी के हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के गढ़ में सक्रिय होने के बाद अब कांग्रेस की नींद भी खुल गई है। भूपेंद्र हुड्डा के गृह क्षेत्र रोहतक की विधानसभा गढ़ी सापला किलोई में गत दिनों भाजपा द्वारा किए गए मजबूत कार्यक्रमों के बाद अब कांग्रेस पार्टी सक्रिय हो गई है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की अचानक बैठक बुलाई है। सांसद दीपेंद्र हुड्डा के आह्वान पर गढ़ी सांपला किलोई के कार्यकर्ताओं को आगामी लोकसभा चुनाव जीतने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए गए हैं।
इस बैठक के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के पुत्र एवं कांग्रेस नेता दीपेंद्र के अंदरूनी बयान भी खुलकर सामने आए हैं। उन्होंने अंदेशा जताया है कि सभी पार्टियों की निगाहें रोहतक सीट पर है। दीपेंद्र हुड्डा ने कार्यकर्ताओं से मदद मांगी है। बताया जा रहा है कि रोहतक-सोनीपत लोकसभा सीट बहुचर्चित है। हरियाणा में बदलाव का रास्ता रोहतक से होकर निकलेगा। ऐसे में भाजपा को कांग्रेस को घेरने का मौका भी मिल गया है। इस दौरान कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि भाजपा उन्हें रोहतक में घेरना चाहती है, जिसके लिए वह हर प्रकार से कोशिश करेगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा की राजनीति का सफर रोहतक से होकर निकलता है, इसलिए रोहतक लोकसभा सीट जीतना उनके लिए बहुत जरूरी है। दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने सेक्टर-3 स्थित कम्युनिटी सेंटर में गढ़ी सांपला किलोई हलके के कार्यकर्ताओं की बूथ स्तर पर कमेटी बनाकर जीत के लिए कमर कसने का आह्वान किया है।
कमेटी को सम्मानित करने का लालच या प्रोत्साहन
बैठक के दौरान दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कार्यकर्ताओं को सम्मानित करने का वायदा भी किया है। उनका कहना है कि जो कमेटी पिछले चुनाव के मुकाबले अपने बूथ पर 100 वोट ज्यादा डलवाएगी, उसे सम्मानित किया जाएगा। वर्ष 2019 के चुनाव में हार के बाद दीपेंद्र सिंह हुड्डा उन गलतियों को दोबारा दोहराना नहीं चाहते हैं, जो पहले की गई थी। ऐसे में सवाल यह भी है कि यह वायदा कमेटी को लालच देने का है या फिर प्रोत्साहित करने का। बता दें कि दीपेंद्र हुड्डा सहित कांग्रेसी नेता वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में मिली हार को अभी तक भूल नहीं पा रहे हैं, इसलिए चुनाव नजदीक आते ही कांग्रेस पार्टी फूंक-फूंक कर अपना कदम रख रही है।
भाजपा नेता लोकसभा में कर चुके हैं कांग्रेस को घेरने की पुष्टि, रोहतक सीट प्रतिष्ठा का सवाल
सेक्टर-3 स्थित कम्युनिटी सेंटर में गढ़ी सांपला किलोई हलके के कार्यकर्ताओं की बैठक के बाद दीपेंद्र हुड्डा ने पत्रकारवार्ता में स्पष्ट करते हुए कहा कि रोहतक की सीट कांग्रेस पार्टी के लिए प्रतिष्ठा का सवाल है। उनका कहना है कि हरियाणा की राजनीति रोहतक से होकर निकलती है। इतना ही नहीं, यही लोकसभा चुनाव विधानसभा का भविष्य भी तय करेंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी चुनाव जीतने के लिए हर प्रकार से कोशिश करेगी, क्योंकि उनके पास धन-बल दोनों हैं। वह बाहुबल भी है और मीडिया बल भी है, लेकिन दीपेंद्र हुड्डा के पास कार्यकर्ताओं का बल है।
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि भाजपा उन्हें घेरने की कोशिश कर रही है। इस बात की पुष्टि भाजपा के कई नेताओं ने लोकसभा में भी की है। उन्होंने बताया कि आज हर गांव स्तर पर प्रत्येक बूथ के लिए कमेटी बनाई गई है। जिसको जीत के महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए हैं, जो कमेटी अपने बूथ पर पिछले चुनाव के मुकाबले 100 वोट ज्यादा डलवाएगी, उसे सम्मानित किया जाएगा।